जब एस जयशंकर के सामने UK के विदेश मंत्री ने छेड़ा BBC में IT के सर्वे का जिक्र, मिला जवाब- यहां सभी संस्थाओं को...

दरअसल, क्लेवरली एक और दो मार्च को जी-20 विदेश मंत्रियों की अहम बैठक में हिस्सा लेने भारत पहुंचे हैं। जयशंकर और क्लेवरली ने कई मुद्दों पर द्विपक्षीय वार्ता की, जिसमें कई क्षेत्रों में दो-तरफा जुड़ाव का विस्तार करने के तरीके भी शामिल हैं।

s jaishankar with uk representative

अपने ब्रिटिश समकक्ष जेम्स क्लेवरली से भेंट के दौरान भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर।

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर के सामने उनके ब्रिटिश समकक्ष जेम्स क्लेवरली ने ब्रिटिश बॉडकास्ट कॉरपोरेशन (बीबीसी) में टैक्स सर्वे से जुड़े मसले का जिक्र छेड़ा। बुधवार (एक मार्च, 2023) को देश की राजधानी दिल्ली में हुई मीटिंग के दौरान उन्होंने इस बात को उठाया तो क्लेवरली से कहा गया कि हिंदुस्तान में काम कर रहीं सभी संस्थाओं को प्रासंगिक कानूनों का पूरी तरह पालन करना चाहिए।

समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा को सरकार के एक सूत्र ने बताया, ‘‘ब्रिटेन के विदेश मंत्री ने जयशंकर के सामने बीबीसी कर का मुद्दा छेड़ा था। उन्हें दृढ़ता से कहा गया कि भारत में काम करने वाली सभी संस्थाओं को प्रासंगिक कानूनों और विनियमों का पूरी तरह से पालन करना चाहिए।’’

वहीं, जयशंकर की ओर से माइक्रो ब्लॉगिंग मंच टि्वटर पर कहा गया कि दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति की समीक्षा की। साथ ही वैश्विक स्थिति के साथ जी-20 एजेंडे पर विचारों का आदान-प्रदान किया। उन्होंने आगे बताया, ‘‘सुबह की शुरुआत ब्रिटेन के विदेश मंत्री जेम्स क्लेवरली के साथ द्विपक्षीय बैठक के साथ हुई। पिछली चर्चा के बाद से हमारे संबंधों में प्रगति की समीक्षा की। विशेष रूप से युवा पेशेवर योजना के प्रारंभ पर ध्यान दिया गया।’’

उनके मुताबिक, ‘‘वैश्विक स्थिति के साथ-साथ जी-20 एजेंडे पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया।’’ दरअसल, क्लेवरली एक और दो मार्च को जी-20 विदेश मंत्रियों की अहम बैठक में हिस्सा लेने भारत पहुंचे हैं। जयशंकर और क्लेवरली ने कई मुद्दों पर द्विपक्षीय वार्ता की, जिसमें कई क्षेत्रों में दो-तरफा जुड़ाव का विस्तार करने के तरीके भी शामिल हैं।

चूंकि, बीते महीने आयकर विभाग (आईटी डिपार्टमेंट) के अफसरों ने नई दिल्ली और मुंबई में बीबीसी के दफ्तरों में सर्वे किए थे, जबकि साल 2002 के गुजरात दंगों के बारे में ब्रिटिश प्रसारक की ओर से जारी डॉक्यूमेंट्री पर विवाद की पृष्ठभूमि में आयकर विभाग के अधिकारियों की ओर से यह एक्शन लिया गया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited