ऋषि सुनक के 'जय श्रीराम' नारे पर बोले ब्रिटिश उच्चायुक्त; 'ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे...'
British High Commissioner on Jai Shri Ram: भारत-ब्रिटेन की दोस्ती पर भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त एलेक्स एलिस ने फिल्म शोले का मशहूर गाना गुनगुनाया। 'ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे, तोड़ेंगे दम मगर तेरा साथ न छोड़ेंगे...।' उन्होंने कहा कि ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक 15 अगस्त के मौके पर 'जय श्री राम' कहते हैं, इससे बड़ी बात और क्या होगी।
ऋषि सुनक के जय 'श्रीराम नारे' पर क्या बोले भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त?
India-UK Friendship: भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त एलेक्स एलिस ने भारत और ब्रिटेन की दोस्ती के कसीदे पढ़े। उन्होंने एक निजी चैनल के जी-20 कॉन्क्लेव में ये कहा कि ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक 15 अगस्त के मौके पर 'जय श्री राम' कहते हैं, इससे बड़ी बात और क्या होगी। एलिस ने बताया कि जी-20 की अध्यक्षता करते हुए भारत ने कई अहम मुद्दे उठाए हैं। दुनिया की बड़ी समस्या जैसे कम वृद्धि, गरीबी और भूख जैसे वैश्विक को उठाकर उससे निपटने के लिए देश ने नया पैमाना सेट किया है।
ऋषि सुनक के जय श्रीराम नारे पर क्या बोले एलिस?
एलेक्स एलिस ने कहा कि यूके और भारत पुराने दोस्त हैं। भारत के स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) पर ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक 'जय श्री राम' कहते हैं, इससे बड़ी बात और क्या होगी। उन्होंने 1905 में बंगाल विभाजन की अध्यक्षता करने वाले भारत के वायसराय का जिक्र करते हुए कहा कि "लॉर्ड कर्जन का गला घोंट दिया गया होगा", एक ऐसा कदम जिसे धार्मिक और जातीय तनाव पैदा करके "फूट डालो और राज करो" के प्रयास के रूप में देखा गया था।
फिल्म 'शोले' का मशहूर गाना गुनगुनाया
भारत की जी-20 अध्यक्षता की ब्रिटिश उच्चायुक्त एलेक्स एलिस ने जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि भारत ने एक पैरामीटर सेट कर दिया है कि G20 की अध्यक्षता को कैसे संचालित करना चाहिए। भारत-ब्रिटेन की दोस्ती पर एलिस ने 'शोले' फिल्म का गाना भी गुनगुनाया। 'ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे, तोड़ेंगे दम मगर, तेरा साथ न छोड़ेंगे।'
15 अगस्त को ऋषि सुनक ने कहा था, 'जय श्रीराम'
ब्रिटेन के भारतीय मूल के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने 15 अगस्त को कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय में आध्यात्मिक नेता मोरारी बापू द्वारा 'राम कथा' पाठ में भाग लिया, यह कार्यक्रम भारत के स्वतंत्रता दिवस के दिन आयोजित हुआ था। "जय सिया राम" के उद्घोष के साथ अपना संबोधन शुरू करते हुए, पीएम सुनक ने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता दिवस पर मोरारी बापू की राम कथा में उपस्थित होना उनके लिए सम्मान की बात है। सुनक ने सभा में अपना संबोधन शुरू करते हुए कहा, "बापू, मैं आज यहां एक प्रधानमंत्री के रूप में नहीं, बल्कि एक हिंदू के रूप में हूं।"
सुनक ने आगे कहा कि "मेरे लिए, विश्वास बहुत व्यक्तिगत है। यह मेरे जीवन के हर पहलू में मेरा मार्गदर्शन करता है। प्रधानमंत्री बनना एक बड़ा सम्मान है, लेकिन यह एक आसान काम नहीं है। कठिन निर्णय लेने होते हैं, कठिन विकल्पों का सामना करना पड़ता है और हमारा विश्वास देता है।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच दरार पैदा कर रहे हैं पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री; राजभवन ने लगाया गंभीर आरोप
आज की ताजा खबर Live 12 दिसंबर-2024 हिंदी न्यूज़: उपासना स्थल अधिनियम 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज सुनवाई, जनवरी में इस्तीफा देंगे FBI निदेशक; पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें
अतुल सुभाष का नाम ले-लेकर रोती रहीं उनकी मां, मीडिया के सामने मूर्छित हुईं, कहा-मेरे बेटे को प्रताड़ित किया गया, Video
प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज होगी सुनवाई
MVA छोड़ने को तैयार है कई नेता, हो सकते है महायुति में शामिल; बावनकुले के दावे से मचा हड़कंप
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited