ऋषि सुनक के 'जय श्रीराम' नारे पर बोले ब्रिटिश उच्चायुक्त; 'ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे...'

British High Commissioner on Jai Shri Ram: भारत-ब्रिटेन की दोस्ती पर भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त एलेक्स एलिस ने फिल्म शोले का मशहूर गाना गुनगुनाया। 'ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे, तोड़ेंगे दम मगर तेरा साथ न छोड़ेंगे...।' उन्होंने कहा कि ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक 15 अगस्त के मौके पर 'जय श्री राम' कहते हैं, इससे बड़ी बात और क्या होगी।

ऋषि सुनक के जय 'श्रीराम नारे' पर क्या बोले भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त?

India-UK Friendship: भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त एलेक्स एलिस ने भारत और ब्रिटेन की दोस्ती के कसीदे पढ़े। उन्होंने एक निजी चैनल के जी-20 कॉन्क्लेव में ये कहा कि ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक 15 अगस्त के मौके पर 'जय श्री राम' कहते हैं, इससे बड़ी बात और क्या होगी। एलिस ने बताया कि जी-20 की अध्यक्षता करते हुए भारत ने कई अहम मुद्दे उठाए हैं। दुनिया की बड़ी समस्या जैसे कम वृद्धि, गरीबी और भूख जैसे वैश्विक को उठाकर उससे निपटने के लिए देश ने नया पैमाना सेट किया है।

ऋषि सुनक के जय श्रीराम नारे पर क्या बोले एलिस?

एलेक्स एलिस ने कहा कि यूके और भारत पुराने दोस्त हैं। भारत के स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) पर ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक 'जय श्री राम' कहते हैं, इससे बड़ी बात और क्या होगी। उन्होंने 1905 में बंगाल विभाजन की अध्यक्षता करने वाले भारत के वायसराय का जिक्र करते हुए कहा कि "लॉर्ड कर्जन का गला घोंट दिया गया होगा", एक ऐसा कदम जिसे धार्मिक और जातीय तनाव पैदा करके "फूट डालो और राज करो" के प्रयास के रूप में देखा गया था।

फिल्म 'शोले' का मशहूर गाना गुनगुनाया

भारत की जी-20 अध्यक्षता की ब्रिटिश उच्चायुक्त एलेक्स एलिस ने जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि भारत ने एक पैरामीटर सेट कर दिया है कि G20 की अध्यक्षता को कैसे संचालित करना चाहिए। भारत-ब्रिटेन की दोस्ती पर एलिस ने 'शोले' फिल्म का गाना भी गुनगुनाया। 'ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे, तोड़ेंगे दम मगर, तेरा साथ न छोड़ेंगे।'

End Of Feed