दिल्ली शराब घोटाले में BRS नेता के कविता गिरफ्तार, ED के बाद कसा CBI का शिकंजा

K Kavitha : इससे पहले सीबीआई ने बुधवार को दिल्ली की एक अदालत को बताया कि उसने कथित दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में बीआरएस नेता के. कविता से तिहाड़ केंद्रीय जेल में पूछताछ की।

K Kavitha : दिल्ली आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार भारत राष्ट्र समिति (BRS) की नेता के कविता की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। उन पर जांच एजेंसियों का शिकंजा कसता जा रहा है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) की हिरासत में चल रहीं कविता को दूसरी जांच एजेंसी केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने गुरुवार को गिरफ्तार किया। तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी कविता बीआरएस की एमएलसी हैं। वह तिहाड़ जेल में 23 अप्रैल तक बंद हैं। ईडी ने मनीलॉन्ड्रिंग केस में उन्हें गत 15 मार्च को हैदराबाद स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया।

गिरफ्तारी के दौरान के कविता ने कहा, 'यह ऐसा मामला है जो पूरी तरह से बयान पर आधारित है। यह एक राजनीतिक मामला है। यह विपक्षी दल को फंसाने का केस है। सीबीआई जेल में मेरा बयान पहले ही दर्ज कर चुकी है।' स्पेशल कोर्ट से इजाजत मिलने के बाद सीबीआई ने हाल ही में जेल में उनसे पूछताछ की।

यह भी पढ़ें- केजरीवाल को एक और झटका, पीए टर्मिनेट

End Of Feed