दिल्ली शराब घोटाले में BRS नेता के कविता गिरफ्तार, ED के बाद कसा CBI का शिकंजा
K Kavitha : इससे पहले सीबीआई ने बुधवार को दिल्ली की एक अदालत को बताया कि उसने कथित दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में बीआरएस नेता के. कविता से तिहाड़ केंद्रीय जेल में पूछताछ की।
K Kavitha : दिल्ली आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार भारत राष्ट्र समिति (BRS) की नेता के कविता की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। उन पर जांच एजेंसियों का शिकंजा कसता जा रहा है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) की हिरासत में चल रहीं कविता को दूसरी जांच एजेंसी केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने गुरुवार को गिरफ्तार किया। तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी कविता बीआरएस की एमएलसी हैं। वह तिहाड़ जेल में 23 अप्रैल तक बंद हैं। ईडी ने मनीलॉन्ड्रिंग केस में उन्हें गत 15 मार्च को हैदराबाद स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया।
गिरफ्तारी के दौरान के कविता ने कहा, 'यह ऐसा मामला है जो पूरी तरह से बयान पर आधारित है। यह एक राजनीतिक मामला है। यह विपक्षी दल को फंसाने का केस है। सीबीआई जेल में मेरा बयान पहले ही दर्ज कर चुकी है।' स्पेशल कोर्ट से इजाजत मिलने के बाद सीबीआई ने हाल ही में जेल में उनसे पूछताछ की।
यह भी पढ़ें- केजरीवाल को एक और झटका, पीए टर्मिनेट
कविता से जेल में पूछताछ की अनुमति मिली थी
इससे पहले सीबीआई ने बुधवार को दिल्ली की एक अदालत को बताया कि उसने कथित दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में बीआरएस नेता के. कविता से तिहाड़ केंद्रीय जेल में पूछताछ की। कविता कथित घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं। अदालत ने पांच अप्रैल को सीबीआई को कविता से जेल में पूछताछ की अनुमति दी थी। कविता ने उस आदेश को चुनौती दी है। सीबीआई ने ईडी और सीबीआई मामलों की विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा को सूचित किया कि अदालत के आदेश के बाद उसने छह अप्रैल को भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) कविता से पूछताछ की।
अगली सुनवाई 26 अप्रैल को होगी
न्यायिक हिरासत में पूछताछ के अनुरोध वाली सीबीआई की याचिका के संदर्भ में, कविता की ओर से पेश वकील नितेश राणा द्वारा दाखिल आवेदन के जवाब में केंद्रीय जांच एजेंसी ने यह दलील दी। सीबीआई ने अदालत को बताया कि वह कविता से पहले ही पूछताछ कर चुकी है, इसलिए वह उनके आवेदन पर कोई जवाब नहीं दाखिल करेगी। राणा ने हालांकि अदालत से कहा कि वह सीबीआई की याचिका के खिलाफ कविता के आवेदन पर अपनी दलीलें देना चाहेंगे। इस मामले में अगली सुनवाई 26 अप्रैल को होगी। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में कविता को 15 मार्च को गिरफ्तार किया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited