तिहाड़ जेल से बाहर आईं BRS नेता के कविता, भावुक होकर बोलीं- 'वी आर फाइटर्स'

K Kavitha Bail News: बीआरएस नेता के कविता ने जेल से बाहर आने के बाद कहा, पूरा देश जानता है कि सिर्फ राजनीतिक की वजह से मैं जेल में थी। हमारी कोई गलती नहीं थी, हम लड़ेंगे और खुद को बेगुनाह साबित करेंगे। हम फाइटर्स हैं, हम कानूनी और राजनीतिक रूप से लड़ेंगे।

जेल से बाहर आईं BRS नेता के कविता।

K Kavitha Bail: आबकारी नीति मामले में पांच महीने से तिहाड़ जेल में बंद बीआरएस नेता के कविता मंगलवार शाम जेल से बाहर आ गईं। सुप्रीम कोर्ट ने आज ही के कविता को जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया था। न्यायमूर्ति बी आर गवई और न्यायमूर्ति के वी विश्वनाथन की पीठ ने कहा कि कविता की हिरासत की अब जरूरत नहीं है क्योंकि वह पांच महीनों से अधिक समय से हिरासत में हैं और इन मामलों में उनके खिलाफ केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) तथा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच पूरी हो गयी है।
उधर, तिहाड़ जेल के बाहर बीआरएस नेताओं ने के.कविता का स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने कहा, साढ़े पांच महीने के बाद अपने परिवार से मिलकर हम भावुक हो गए हैं, लेकिन इस स्थिति के लिए सिर्फ राजनीति जिम्मेदार है। पूरा देश जानता है कि सिर्फ राजनीतिक की वजह से मैं जेल में थी। हमारी कोई गलती नहीं थी, हम लड़ेंगे और खुद को बेगुनाह साबित करेंगे। उन्होंने कहा, हम फाइटर्स हैं, हम कानूनी और राजनीतिक रूप से लड़ेंगे।

बाहर आते ही बेटे को लगाया गले

जेल से बाहर आने के बाद के कविता काफी भावुक दिखीं। उन्होंने तिहाड़ जेल से बाहर आते ही अपने बेटे को गले लगाया। इस दौरान उनके पति और भाई केटीआर भी मौजूद रहे। बता दें, के कविता को जमानत देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि चूंकि दोनों मामलों में 493 गवाहों की जांच की जानी है और 50,000 पृष्ठों के दस्तावेजों पर विचार किया जाना है, इसलिए निकट भविष्य में मुकदमे के समाप्त होने की कोई संभावना नहीं है। इसलिए अपीलकर्ता (कविता) को प्रत्येक मामले में 10-10 लाख रुपये की मुचलका राशि पर तत्काल जमानत पर रिहा करने का निर्देश दिया जाता है।
End Of Feed