दिल्ली शराब नीति मामले में ED की बड़ी कार्रवाई, BRS नेता के कविता को किया गिरफ्तार, दिल्ली लेकर आई

दिल्ली शराब घोटाले में ईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बीआरएस नेता के कविता को हिरासत में लिया है। ईडी उन्हें लेकर दिल्ली के लिए रवाना हो गई।

K Kavitha

हिरासत में के कविता

K Kavitha: दिल्ली आबकारी नीति मामले में ईडी ने बीआरएस एमएलसी के कविता को हिरासत में लिया है। ईडी की टीम आज हैदराबाद में के कविता के आवास पहुंची थी। टीम ने छापेमारी के बाद के कविता को हिरासत में ले लिया और उन्हें लेकर दिल्ली पहुंची। कविता से आगे की पूछताछ दिल्ली में ही होगी।

कविता के परिसरों पर छापेमारी

मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत शुक्रवार को हैदराबाद में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की नेता के. कविता के परिसरों पर छापेमारी की। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि क्या यह कार्रवाई अब रद्द की जा चुकी दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मामले के संबंध में है या नहीं? ईडी ने इस मामले में तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव की बेटी कविता से पूछताछ की थी। ईडी ने दावा किया था कि कविता शराब कारोबारियों की लॉबी साउथ ग्रुप से जुड़ी हुई थीं, जो 2021-22 के लिये दिल्ली आबकारी नीति में एक बड़ी भूमिका निभाने की कोशिश कर रही थी। यह नीति अब रद्द की जा चुकी है।
ईडी की कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए बीआरएस प्रवक्ता श्रवण दासोजू ने आरोप लगाया कि छापे राजनीति से प्रेरित हैं और के. चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली पार्टी के नेताओं को परेशान करने के लिए भाजपा और कांग्रेस दोनों एक-दूसरे से मिले हुए हैं।

बीआरएस कार्यकर्ताओं ने किया विरोध-प्रदर्शन

उधर, बीआरएस कार्यकर्ताओं ने के कविता के आवास पर की गई ईडी छापेमारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया। बीआरएस एमएलसी के कविता के आवास पर ईडी के छापे पर अधिवक्ता भरत कुमार ने कहा, हमें नहीं पता कि प्रवर्तन निदेशालय के कौन से अधिकारी यहां (के कविता के) आवास पर हैं। जब हमने अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की तो उनके सहायकों ने हमें सूचित किया कि वे तलाशी ले रहे हैं और वह भी सक्षम अदालत के आदेश के तहत। हमें उम्मीद और विश्वास है कि प्रवर्तन निदेशालय कोई प्रतिकूल कदम नहीं उठाएगा।

क्या है के कविता पर आरोप

सितंबर में, जब कविता को प्रवर्तन निदेशालय ने समन जारी किया था, तो उन्होंने समन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। उस समय, अदालत ने कविता को अस्थायी राहत दी थी। ईडी और केंद्रीय जांच ब्यूरो को संदेह है कि 'साउथ ग्रुप' कहे जाने वाले लोगों के एक समूह ने कथित तौर पर अब वापस ली गई दिल्ली शराब नीति को तैयार करने के लिए दिल्ली में आम आदमी पार्टी को 100 करोड़ रुपये का भुगतान किया था। एजेंसी ने के कविता पर मोबाइल फोन नष्ट करने का भी आरोप लगाया है ताकि डिजिटल सबूत उन तक न पहुंच सकें।

के कविता का दावा

के कविता और आम आदमी पार्टी दोनों ने इन आरोपों का जोरदार खंडन किया था। सितंबर के समन पर कविता ने कहा था कि एजेंसी की कार्रवाई डराने-धमकाने की कोशिश है। उन्होंने यह भी दावा किया था कि समन तेलंगाना चुनाव को ध्यान में रखकर जारी किया गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited