बी एस कोश्यारी अब महाराष्ट्र के गवर्नर नहीं, शिवसेना उद्धव कैंप खुश, जानें-क्या है वजह

महाराष्ट्र के राज्यपाल के बदले जाने पर शिवसेना उद्धव गुट के नेता बेहद खुश हैं। आदित्य ठाकरे ने जहां इसे महाराष्ट्र की बड़ी जीत करार दिया वहीं संजय राउत ने कहा कि इसकी मांग तो पिछले एक साल से महाराष्ट्र की जनता कर रही थी।

भगत सिंह कोश्यारी, महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल

12 फरवरी 2023 को राष्ट्रपति ने कुछ नए चेहरों को राज्यपाल बनाया तो कुछ के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया। इन नए चेहरों में भगत सिंह कोश्यारी का नाम चर्चा में है। महाराष्ट्र के राज्यपाल पद से उन्होंने इस्तीफा दिया और उनकी जगह झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस को कमान दी गई है। कोश्यारी के इस्तीफे के बाद राजनीतिक दल खासतौर पर शिवसेना की तरफ से प्रतिक्रिया आई जिसमें आदित्य ठाकरे से लेकर संजय राउत ने भी टिप्पणी की। इसके साथ ही साथ एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने भी प्रतिक्रिया दी। अब सवाल यह है कि बीएस कोश्यारी के इस्तीफे से ये नेता खुश क्यों हैं।

संबंधित खबरें

शिवसेना उद्धव कैंप का बयान

संबंधित खबरें

आदित्य ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र की बड़ी जीत!महाराष्ट्र विरोधी राज्यपाल का इस्तीफा आखिरकार मंजूर!छत्रपति शिवाजी महाराज, महात्मा ज्योतिबा फुले और सावित्री बाई फुले, हमारे संविधान, विधानसभा और लोकतांत्रिक आदर्शों का लगातार अपमान करने वाले को राज्यपाल के रूप में स्वीकार नहीं किया जा सकता है!

संबंधित खबरें
End Of Feed