BSF DG: अर्धसैनिक बल 'बीएसएफ महानिदेशक' और 'डिप्टी स्पेशल डीजी' को तत्काल प्रभाव से हटाया गया, गृह मंत्रालय का बड़ा एक्शन!
एक अभूतपूर्व कदम उठाते हुए, केंद्र ने शुक्रवार को सीमा सुरक्षा बल (BSF) के महानिदेशक नितिन अग्रवाल और उनके उप विशेष महानिदेशक (पश्चिम) वाईबी खुरानिया को तत्काल प्रभाव से उनके राज्य कैडर में वापस भेज दिया।
बीएसएफ डीजी हटाए गए
मुख्य बातें
- दोनों अधिकारियों का कार्यकाल कम किया गया, उन्हें उनके मूल कैडर में वापस भेजा गया
- विशेष महानिदेशक (पश्चिम) पाकिस्तान सीमा पर बल के गठन का नेतृत्व कर रहे थे
- बीएसएफ पाकिस्तान और बांग्लादेश से लगी सीमाओं की सुरक्षा करता है
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सीमा सुरक्षा बल (BSF) के महानिदेशक (DG) नितिन अग्रवाल और उनके डिप्टी स्पेशल डीजी (पश्चिम) वाई बी खुरानिया को तत्काल प्रभाव से उनके संबंधित राज्य कैडर में वापस भेज दिया है। सरकारी आदेश के अनुसार, केंद्र ने बीएसएफ के महानिदेशक और उनके डिप्टी स्पेशल डीजी (पश्चिम) को तत्काल प्रभाव से उनके संबंधित राज्य कैडर में वापस भेजा।
अग्रवाल 1989 बैच के केरल कैडर के अधिकारी हैं, जबकि खुरानिया 1990 बैच के ओडिशा कैडर के अधिकारी हैं।अग्रवाल ने पिछले साल जून में सीमा सुरक्षा बल प्रमुख का पदभार संभाला था। खुरानिया, विशेष डीजी (पश्चिम) के रूप में, पाकिस्तान सीमा पर बल के गठन का नेतृत्व कर रहे थे।
'उन्हें तत्काल प्रभाव से समय से पहले वापस भेजा जा रहा है'
कैबिनेट की नियुक्ति समिति (ACC) द्वारा जारी अलग-अलग आदेशों में कहा गया है कि उन्हें 'तत्काल प्रभाव' से 'समय से पहले' वापस भेजा जा रहा है। लगभग 2.65 लाख कर्मियों वाला बीएसएफ बल पश्चिम में पाकिस्तान और पूर्व में बांग्लादेश के साथ भारतीय सीमाओं की रक्षा करता है। सूत्रों ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगातार घुसपैठ केंद्र के इस कदम के पीछे के कारकों में से एक है।
ये भी पढ़ें-पूर्व अग्निवीरों के लिए BSF और CISF के लिए भी दरवाजे खुले, 10 फीसद आरक्षण के साथ उम्र में भी मिलेगी छूट
समन्वय की कथित कमी सहित महत्वपूर्ण मामलों को लेकर शिकायतें!
सूत्रों ने कहा कि समन्वय की कथित कमी सहित महत्वपूर्ण मामलों को लेकर बीएसएफ प्रमुख के खिलाफ शिकायतें मिली हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'पीर पंजाल के दक्षिण में बढ़ती कार्रवाई के मद्देनजर, जहां बीएसएफ अंतरराष्ट्रीय सीमा का एक बड़ा हिस्सा रखता है, जिम्मेदारी डीजी और स्पेशल डीजी बीएसएफ की है।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
रवि वैश्य author
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनि...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited