भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर बीएसएफ को नदी में तैरते मिले 317 मोबाइल, 38 लाख है कीमत

Border Security Force: बीएसएफ ने एक बयान में कहा कि 8 अक्टूबर 2022 को शाम 5.30 बजे, बॉर्डर आउट पोस्ट लोधिया में दक्षिण बंगाल फ्रंटियर 70 बटालियन के सैनिकों ने पगला नदी में तैरते हुए 317 मोबाइल फोन जब्त किए। बॉर्डर आउट पोस्ट लोधिया के जवानों ने देखा कि पगला नदी में केले के तने से बंधे कुछ प्लास्टिक के कंटेनर नदी के किनारे बांग्लादेश की ओर तैर रहे हैं।

बीएसएफ को नदी में तैरते मिले 317 मोबाइल।

मुख्य बातें
  1. बीएसएफ को नदी में तैरते मिले 317 मोबाइल
  2. भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर पगला नदी में मिले मोबाइल
  3. 38 लाख है सभी मोबाइल की कुल कीमत

Border Security Force: पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात बीएसएफ (BSF) की 70 बटालियन के जवानों ने शनिवार शाम पगला नदी में 38 लाख रुपए कीमत के 317 मोबाइल फोन (Mobile Phone) जब्त किए। बीएसएफ के अनुसार खुफिया सूत्रों से मिली सटीक जानकारी के आधार पर फोन जब्त किए गए हैं।

संबंधित खबरें

बीएसएफ को नदी में तैरते मिले 317 मोबाइल

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed