भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर बीएसएफ को नदी में तैरते मिले 317 मोबाइल, 38 लाख है कीमत
Border Security Force: बीएसएफ ने एक बयान में कहा कि 8 अक्टूबर 2022 को शाम 5.30 बजे, बॉर्डर आउट पोस्ट लोधिया में दक्षिण बंगाल फ्रंटियर 70 बटालियन के सैनिकों ने पगला नदी में तैरते हुए 317 मोबाइल फोन जब्त किए। बॉर्डर आउट पोस्ट लोधिया के जवानों ने देखा कि पगला नदी में केले के तने से बंधे कुछ प्लास्टिक के कंटेनर नदी के किनारे बांग्लादेश की ओर तैर रहे हैं।
बीएसएफ को नदी में तैरते मिले 317 मोबाइल।
- बीएसएफ को नदी में तैरते मिले 317 मोबाइल
- भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर पगला नदी में मिले मोबाइल
- 38 लाख है सभी मोबाइल की कुल कीमत
बीएसएफ को नदी में तैरते मिले 317 मोबाइल
बीएसएफ ने एक बयान में कहा कि 8 अक्टूबर 2022 को शाम 5.30 बजे, बॉर्डर आउट पोस्ट लोधिया में दक्षिण बंगाल फ्रंटियर 70 बटालियन के सैनिकों ने पगला नदी में तैरते हुए 317 मोबाइल फोन जब्त किए। बॉर्डर आउट पोस्ट लोधिया के जवानों ने देखा कि पगला नदी में केले के तने से बंधे कुछ प्लास्टिक के कंटेनर नदी के किनारे बांग्लादेश की ओर तैर रहे हैं।
38 लाख है सभी मोबाइल की कुल कीमतअलर्ट जवानों ने तुरंत उपरोक्त कंटेनरों को नदी से बाहर निकाला और जब उन्होंने उन्हें खोला तो उनमें मोबाइल के 317 टुकड़े मिले। इनके पास से अलग-अलग कंपनियों के फोन बरामद हुए हैं, जिसकी कीमत 38,83,000 रुपए आंकी गई है। जब्त माल को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस स्टेशन अंग्रेजी बाजार को सौंप दिया गया है।
बीएसएफ ने बताया कि 70वीं बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर ने कहा कि सीमा सुरक्षा बल भारत-बांग्लादेश सीमा पर तस्करी को रोकने के लिए सख्त कदम उठा रहा है, जिससे तस्करी जैसी गतिविधियों में शामिल लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और उनमें से कुछ को पकड़ा भी जा रहा है, जिन्हें कानून के मुताबिक सजा भी दी जा रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पहाड़ से हूं, इसलिए घूमने फिरने का शौक है। दिल्ली-नोएडा से ज्यादा उत्तराखंड में ही मन लगता है। कई मी...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited