BSF की मुस्तैदी के सामने शातिर तस्करों की होशियारी नहीं आई काम! साइकिल के फ्रेम में छिपाया था 1.98 करोड़ का सोना
India Bangladesh Border: सीमा सुरक्षा बल ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा के पास साइकिलों के फ्रेम में छिपाए गए 2.75 किलोग्राम सोने को जब्त कर तीन किसानों की गिरफ्तार किया है। बीएसएफ प्रवक्ता ने बताया कि इंडिया वन सीमा चौकी पर तैनात 73 बटालियन बीएसएफ के जवानों को साइकिल के फ्रेम के अंदर सीमा पार से सोने की तस्करी के प्रयास के संबंध में खुफिया सूचना मिली थी।
सीमा सुरक्षा बल (फोटो साभार: https://x.com/BSF_SOUTHBENGAL)
India Bangladesh Border: सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा (IBB) के पास साइकिलों के फ्रेम में छिपाए गए 2.75 किलोग्राम सोने को जब्त कर तीन किसानों की गिरफ्तार किया है। बीएसएफ के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के डीआईजी एवं प्रवक्ता नीलोत्पल कुमार पांडे ने बताया कि सोने की कीमत करीब 1.98 करोड़ रुपये है।
खुफिया सूचना के आधार पर हुई गिरफ्तारी
उन्होंने कहा, "इंडिया वन सीमा चौकी पर तैनात 73 बटालियन बीएसएफ के जवानों को साइकिल के फ्रेम के अंदर सीमा पार से सोने की तस्करी के प्रयास के संबंध में खुफिया सूचना मिली थी।"
डीआईजी पांडे ने बताया, "सूचना के आधार पर जवानों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास अपने खेतों से काम करके लौट रहे आरोपी किसानों की तलाशी लेनी शुरू कर दी। उनकी साइकिलों की भी तलाशी ली गई। आखिरकार, तीन किसानों की साइकिलों के फ्रेम में 15 सोने के बिस्किट और 8 सोने के टुकड़े मिले। तीनों को तुरंत हिरासत में ले लिया गया।"
इसके बाद किसानों को इंडिया वन बीओपी लगाया गया, जहां उन्होंने कबूल किया कि उन्हें बांग्लादेश के राजशाही जिले के बुधपारा गांव में एक अज्ञात व्यक्ति से 23 सोने के टुकड़े मिले थे।
साइकिल में छिपा रखा था सोना
डीआईजी ने कहा, "उन्होंने एक साइकिल के फ्रेम में 12 सोने के टुकड़े और बाकी को दूसरी साइकिल में छिपा दिया। तीनों किसानों को बीएसएफ की डोमिनेशन लाइन पार करने और शाम 7 बजे शेखपारा इलाके में आने वाले बस कंडक्टर का इंतजार करने के लिए कहा गया था। एक बार खेप सौंप दिए जाने पर, किसानों को सोने के हर टुकड़े के लिए 500 रुपये मिलते। हमारे सतर्क सैनिकों ने इस कोशिश को नाकाम कर दिया।"
यह भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर में BSF जवानों के साथ बड़ा हादसा, बडगाम में खाई में जा गिरी बस, 3 शहीद, 32 घायल
उन्होंने बताया कि किसानों और सोने को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए सीमा शुल्क विभाग को सौंप दिया गया है। डीआईजी ने जवानों की सराहना की। साथ ही सीमावर्ती निवासियों से सीमा पार से सोने की तस्करी के प्रयासों में बीएसएफ की मदद करने का आग्रह किया।
डीआईजी ने कहा, "सोने की तस्करी से संबंधित कोई भी जानकारी बीएसएफ के हेल्पलाइन 14419 या व्हाट्सएप नंबर 9903472227 पर संदेश के जरिए साझा की जा सकती है।"
(इनपुट: आईएएनएस)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited