सतर्क निगाह-अचूक निशाना, जाब के गुरदासपुर में पाकिस्तानी ड्रोन तबाह
पंजाब के गुरदासपुर में बीएसएफ ने पाकिस्तान के ड्रोन को मार गिराया। बीएसएफ अधिकारियों की ड्रोन का विश्लेषण करने के बाद पता चल सकेगा कि इसे भेजे जाने के पीछे क्या मकसद था।
पंजाब के गुरदासपुर में पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराया गया
बीएसएफ के बहादुर जवानों ने पाकिस्तान की ओर से ड्रोन के आने की आवाज सुनी। भारत में घुसते ही जवानों ने उस पर 17 राउंड गोलियां चलाईं। ड्रोन का एक ब्लेड क्षतिग्रस्त हो गया। पूरे इलाके की तलाशी ली जा रही है. ड्रोन का विश्लेषण किया जाएगा। प्रभाकर जोशी, बीएसएफ डीआईजी, गुरदासपुर ने कहा कि यह सतर्क चौकसी का नतीजा है कि पाकिस्तान की कोशिशों को नापाक किया जा रहा है। जमीनी स्तर पर अब जब पाकिस्तान को घुसपैठ में मदद नहीं मिल रही है तो वो इस तरह से भारतीय सीमा में दाखिल हो रहा है।
बीएसएफ गुरदासपुर सेक्टर के डीआईजी प्रभाकर जोशी ने बताया कि सुबह करीब 4.35 बजे गुरदासपुर सेक्टर में बीएसएफ के बहादुर जवानों ने पाकिस्तान की ओर से ड्रोन के आने की आवाज सुनी। ड्रोन के भारत में घुसते ही जवानों ने उस पर 17 राउंड गोलियां चलाईं। ड्रोन का एक ब्लेड क्षतिग्रस्त हो गया। इसके चलते पाकिस्तानी ड्रोन नीचे आ गिरा।इस पूरी कार्रवाई को बीएसएफ की 73वीं बटालियन ने शाहपुर पोस्ट के पास अंजाम दिया, जब ड्रोन बाड़ के करीब भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर गया था। बीएसएफ ने बताया कि यह दिखाता है कि ड्रोन को नीचे लाया जा सकता है।घटना के बाद बीएसएफ के जवानों ने वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी सूचना दी। फिलहाल पूरे इलाके में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। वहीं बीएसएफ द्वारा ड्रोन का विश्लेषण किया जाएगा ताकि उससे जुड़ी अन्य जानकारियां जुटाई जा सकें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
खबरों को सटीक, तार्किक और विश्लेषण के अंदाज में पेश करना पेशा है। पिछले 10 वर्षों से डिजिटल मीडिया म...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited