पाकिस्तान की ड्रग्स वाली चाल नाकाम, BSF ने फायरिंग कर ड्रोन को खदेड़ा

BSF: पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। राजस्थान बॉर्डर स्थित अनूपगढ़ जिले में शुक्रवार रात दो जगहों पर पाकिस्तानी ड्रोन की मूवमेंट देखने को मिली। हालांकि, बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तानी ड्रोन को मुंहतोड़ जवाब दिया और पाकिस्तान की योजना पर पानी फेर दिया। सुरक्षा एजेंसियां लगातार ऐसे घटनाक्रम को दर्ज करती रहती हैं।

ड्रोन (प्रतीकात्मक तस्वीर)

BSF: पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। भारत में लगातार किसी न किसी प्रकार से ड्रग्स इत्यादि भेजने की फिराक में लगा रहता है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां लगातार पड़ोसी मुल्क की कोशिशों को विफल कर देती हैं। इस बार राजस्थान के अनूपगढ़ जिले में ड्रोन की मदद से पाकिस्तान ड्रग्स भेजने की फिराक में था, लेकिन सीमा सुरक्षा बल (BSF) के मुस्तैद जवानों ने ड्रोन की मूवमेंट को कैप्चर कर लिया और मुंहतोड़ जवाब देते हुए लगभग 25 राउंड फायरिंग की।

BSF ने चलाया सर्च ऑपरेशन

पाकिस्तान की ओर से यह मूवमेंट गांव 13 के कैलाश पोस्ट और समेजा कोठी के पास देखने को मिली। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ये हरकत रात दो से तीन बजे की बताई जा रही है। ड्रोन को खदेड़ने के बाद बीएसएफ के जवानों ने सर्च ऑपरेशन चलाया।

BSF ने जब्त की ड्रग्स

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, कैलाश पोस्ट के पास सर्च ऑपरेशन के दौरान हेरोइन के दो पैकेट बरामद किए गए हैं। बरामद हेरोइन का वजन करीब छह किलो बताया जा रहा है। बीएसएफ से साथ-साथ पुलिस भी सर्च ऑपरेशन चला रही है। इसी कड़ी में पुलिस की ओर से भी नाकेबंदी की गई है।
End Of Feed