मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को सौंपी अपनी विरासत, घोषित किया उत्तराधिकारी

Mayawati successor Akash Anand: बसपा सुप्रीमो मायावती ने लखनऊ में आयोजित एक पार्टी मीटिंग में अपने भतीजे आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया।

Mayawati

मायावती ने भतीजे आकाश आनंद घोषित किया उत्तराधिकारी

Mayawati successor Akash Anand: 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने रविवार को बड़ा ऐलान किया है। लखनऊ में आयोजित पार्टी मीटिंग में उन्होंने बसपा के भविष्य को लेकर फैसला किया और आधिकारिक तौर पर भतीजे आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया। अब मायावती की विरासत को उनके भतीजे संभालेंगे। बता दें, इस बैठक में पार्टी के सभी राष्ट्रीय व राज्य पदाधिकारियों को बुलाया गया था।

लखनऊ में मायावती ने आकाश आनंद को उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड को छोड़कर पार्टी की पूरे देश की जिम्मेदारी सौंपने का ऐलान किया है। पिछले कुछ सालों में लोकसभा और विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद मायावती ने दूसरी पीढ़ी को आगे बढ़ाना शुरू कर दिया था। इसी क्रम में मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को राजनीति में आगे बढ़ाना शुरू कर दिया था। मायावती ने आकाश को चुनावी राज्यों में प्रभारी भी बनाया था ।

लगातार गिर रहा बसपा का प्रदर्शन

बता दें, उत्तर प्रदेश में बसपा का प्रदर्शन लगातार खराब होता जा रहा है। 2017 और 2019 में पार्टी को बड़ी हार का सामना करना पड़ा था, तो वहीं 2022 के चुनाव में बसपा महज एक सीट पर ही सिमट कर रहा गई थी। इसके बाद से ही बसपा के नेतृत्व को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे थे और नेतृत्व युवा हाथों में दिए जाने की बात भी सामने आ रही थी। बता दें, लंबे समय से आकाश आनंद मायावती के साथ मंच पर दिखाई देते रहे हैं। उन्हें ही मायावती का उत्तराधिकारी माना जा रहा था, जिसका अब आधिकारिक ऐलान कर दिया गया है।

2017 में राजनीति में हुई थी आकाश की एंट्री

बता दें, आकाश आनंद की राजनीति में एंट्री 2017 में हुई थी। वे पहली बार सहारनपुर रैली में मायावती के साथ मंच पर दिखाई दिए थे। आकाश आनंद ने लंदन से एमबीए किया हुआ है। वह फिलहाल पार्टी के नेशनल को ऑर्डिनेटर भी हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

प्रांजुल श्रीवास्तव author

मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेरी भाषाई समझ को गढ़ने और तराशने में कई वरिष्ठ पत्रक...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited