मायावती ने अग्निवीर योजना पर उठाए सवाल, कहा- अल्पकालीन भर्ती को लेकर चिंता बरकरार

Agniveer Scheme: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी अग्निवीर योजना को लेकर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा है कि सरकार महंगाई, गरीबी व बेरोजगारी आदि जैसी राष्ट्रीय समस्याओं की तरह इस मामले में भी केवल इधर-उधर की बात कर रही है।

Mayawati
Agniveer Scheme: अग्निवीर योजना पर विपक्षी दल लगातार सवाल उठा रहे हैं। अब इस पर उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम और बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि सेना में अल्पकालीन भर्ती को लेकर लोगों में चिंता बरकरार है। उन्होंने अग्निवीर योजना को लेकर एक्स पर पोस्ट भी किया है।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने शनिवार को एक्स पर पोस्ट किया, सेना में अग्निवीर के रूप में अल्पकालीन व अस्थाई भर्ती का मामला जन व देशहित से जुड़ा ऐसा मुद्दा है जिस पर लोगों की चिंताएं बरकरार हैं। किन्तु सरकार महंगाई, गरीबी व बेरोजगारी आदि जैसी राष्ट्रीय समस्याओं की तरह इस मामले में भी केवल इधर-उधर की बात कर रही है, जो क्या उचित है?"

सेना में भर्ती सिर्फ नौकरी नहीं सम्मान से जुड़ा मामला

मायावती ने एक और पोस्ट में कहा, पूर्व अग्निवीरों को आरक्षण देने की तैयारी में केंद्रीय सुरक्षा बल; यह मीडिया में नया सरकारी बयान है, किन्तु यह ऐसी नई बात नहीं है जो पहले नहीं कही गयी जिसे लोगों ने स्वीकार कर लिया हो। सेना में भर्ती सिर्फ नौकरी नहीं बल्कि जज़्बा/सम्मान से जुड़ा है जिसपर सरकार जरूर ध्यान दे। बता दें, इससे पहले कांग्रेस नेता भी अग्निवीर योजना को लेकर सवाल खड़े कर चुके हैं।
End Of Feed