यूपी में सपा-कांग्रेस का खेल बिगाड़ेंगी मायावती, बर्थ-डे पर BJP से भी टक्कर की तैयारी; जानें BSP की प्लानिंग

Mayawati Birthday: मायावती के जन्म दिवस पर इस बार पार्टी प्रदेश के सभी 75 जिलों में जनसभाओं का आयोजन कर रही है। 15 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 'नमो ऐप' की तर्ज पर बहन जी ऐप भी लॉन्च किए जाने की योजना है।

Mayawati

बसपा सुप्रीमो मायावती

Mayawati Birthday: लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए बहुजन समाज पार्टी(बसपा) अपनी नेता मायावती के जन्मदिन पर प्रदेश के सभी 75 जिलों में जनसभा का आयोजन करेगी। इसके अलावा पार्टी की जन्म दिवस (15 जनवरी) के अवसर पर 'बहन जी ऐप' भी लांच करने की योजना है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 'नमो ऐप' की तर्ज पर बनाये गये इस ऐप से पार्टी युवा कार्यकर्ताओं को जोड़ने का प्रयास करेगी।

बसपा के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने शनिवार को बताया कि बहन मायावती के जन्म दिवस पर इस बार पार्टी प्रदेश के सभी 75 जिलों में जनसभाओं का आयोजन कर रही है। इन जनसभाओं में प्रदेश की जनता को बसपा की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी जायेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी आगामी दो तीन महीनों में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है और अपने कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए इन जनसभाओं का आयोजन कर रही है।

इंडिया गठबंधन पर बहन जी लेंगी फैसला

उनसे जब पूछा गया कि क्या पार्टी लोकसभा चुनाव में 'इंडिया' गठबंधन से कोई समझौता करेगी? तो बसपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, इस बारे में कोई भी निर्णय बहन जी (मायावती) ही लेंगी। हम लोग तो बस एक कार्यकर्ता भर हैं। पार्टी में सारे निर्णय बहन जी ही लेती हैं। पाल से जब कहा गया कि मायावती ने पहले ही कहा है कि वह लोकसभा चुनाव अकेले लड़ेंगी, तो उन्होंने कहा, अगर हमारी नेता ने कह दिया है कि हमारी पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी तो हम सब पार्टी कार्यकर्ता पूरे दम खम के साथ अकेले चुनाव मैदान में उतरेंगे और चुनाव जीत कर दिखायेंगे। बसपा प्रदेश अध्यक्ष ने दावा किया कि पार्टी की प्रदेश की सभी 80 सीट पर चुनाव लड़ने की तैयारी है।

बसपा सुप्रीमो मायावती ने पिछले वर्ष जुलाई में घोषणा की थी कि उनकी पार्टी 2024 के लोकसभा चुनावों के साथ ही राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी।

टिकट के दावेदारों का होगा लिटमस टेस्ट

मायावती ने सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के साथ ही नवगठित विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’की भी आलोचना की थी और आरोप लगाया था कि उनमें से कोई भी दलितों और उत्पीड़ित वर्गों के अनुकूल नहीं है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक 15 जनवरी को मायावती के जन्मदिन पर पार्टी जिला स्तर पर शक्ति प्रदर्शन करेगी। इसमें लोकसभा क्षेत्र के दावेदारों की भीड़ जुटाने की क्षमता से लोकप्रियता का आकलन होगा। बता दें, 2019 के लोकसभा चुनाव में बसपा और समाजवादी पार्टी (सपा) ने गठबंधन किया था। गठबंधन सहयोगियों में से, बसपा 10 सीट के साथ सबसे अधिक लाभान्वित हुई थी जबकि अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी पांच सीट जीतने में सफल हुई थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited