Uttarakhand Budget: उत्तराखंड विधानसभा में 89,000 करोड़ रुपये का बजट पेश, धामी ने बताया-'समग्र, समावेशी, संतुलित और विकासोन्मुख

Uttarakhand Budget 2024 News: उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने विधानसभा में अगले वित्त वर्ष के लिए 89,230.07 करोड़ रुपये का बजट पेश करते हुए कहा कि यह एक समावेशी बजट है जिसका लक्ष्य एक विकसित, सुशासित और सक्षम उत्तराखंड का निर्माण करना है।

उत्तराखंड विधानसभा में 89,000 करोड़ रुपये का बजट पेश

Uttarakhand Budget 2024 News: उत्तराखंड सरकार ने मंगलवार को राज्य विधानसभा में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 89,000 करोड़ रुपये से अधिक का बजट पेश किया। बजट में गरीबों के कल्याण, आपदा से बचाव, बुनियादी ढांचे के विकास और सभी जिलों में हवाई संपर्क सुधारने पर खास जोर दिया गया है।उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य का बजट "समग्र, समावेशी, संतुलित और विकासोन्मुख" है। यह गरीबों, युवाओं, महिलाओं और किसानों को समर्पित है जिन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत के चार स्तंभ बताया है।

राज्य के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा, 'बजट की भावना समावेशी है और यह सभी वर्गों को छूता है। हम नीतिगत पंगुता के दुष्चक्र को तोड़ रहे हैं और बड़े पैमाने पर एवं तेज गति से काम कर रहे हैं।'

अग्रवाल ने बजट की प्राथमिकताओं का जिक्र करते हुए कहा कि इसमें दूरदराज के पहाड़ी इलाकों में लोगों को सभी चिह्नित असुरक्षित पुलों और नदियों को पार करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली असुरक्षित ट्रॉलियों से निजात दिलाने पर ध्यान दिया गया है।इसके अलावा दुर्घटनाएं रोकने के लिए चिन्हित हिस्सों पर बैरियर बनाने और सभी जिलों में हवाई संपर्क क्षमता के विस्तार के लिए भी बजट आवंटन किया गया है।

End Of Feed