Budget Session 2024: संसद से आया बड़ा अपडेटस सभी 146 विपक्षी सांसदों का निलंबन होगा रद्द

Parliament News: केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा है कि संसद से विपक्षी सांसदों का निलंबन रद्द किया जाएगा, संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान सदन की कार्यवाही में बाधा डालने के लिए विपक्षी नेताओं को निलंबित कर दिया गया था।

बजट सत्र से पहले सभी विपक्षी सांसदों का निलंबन रद्द

Opposition MP Suspensions Revoked: केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने मंगलवार को कहा कि बुधवार को संसद में बजट सत्र से पहले सभी विपक्षी सांसदों का निलंबन रद्द (Opposition MP Suspensions) कर दिया जाएगा। जोशी ने कहा कि उन्होंने दोनों सदनों के अध्यक्षों से बात की और सरकार की ओर से उनसे अनुरोध किया, जिस पर वे सहमत हुए।
उन्होंने एक सर्वदलीय बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा- 'सभी (निलंबन) रद्द कर दिए जाएंगे। मैंने (लोकसभा) अध्यक्ष और (राज्यसभा) सभापति से बात की है, मैंने उनसे सरकार की ओर से भी अनुरोध किया है...यह अध्यक्ष और सभापति का अधिकार क्षेत्र है।' इसलिए, हमने उन दोनों से अनुरोध किया है कि वे संबंधित विशेषाधिकार प्राप्त समितियों से बात करें, निलंबन रद्द करें और उन्हें सदन में आने का अवसर दें, वो दोनों सहमत हुए'
जब उनसे पूछा गया कि क्या निलंबित सांसद कल से सदन में आएंगे तो केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'हां', संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान सदन की कार्यवाही को बाधित करने के लिए कम से कम 146 विपक्षी नेताओं को निलंबित कर दिया गया था, क्योंकि उन्होंने 13 दिसंबर को हुए सुरक्षा उल्लंघन पर बहस की मांग की थी। 14 सांसदों के मामले 11 राज्यसभा से और तीन लोकसभा से विशेषाधिकार समितियों को भेजा गया था।
End Of Feed