31 जनवरी से 6 अप्रैल तक संसद का बजट सत्र, सकारात्मक बहस के लिए सरकार तैयार
संसद के बजट सत्र के बारे में सरकार ने जानकारी दी है। 31 जनवरी से 6 अप्रैल तक संसद को दोनों सदनों में काम होगा।
31 जनवरी से 6 अप्रैल तक संसद का बजट सत्र
- 31 जनवरी से संसद का बजट सत्र
- 6 अप्रैल होगा बजट सत्र का आखिरी दिन
- 14 फरवरी से 22 मार्च तक ब्रेक
संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होकर 6 अप्रैल तक चलेगा। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि संसद का बजट सत्र में 27 बैठकें 66 दिनों में सामान्य अवकाश के साथ होंगी। अमृत काल के बीच राष्ट्रपति के अभिभाषण, केंद्रीय बजट और अन्य मदों पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के लिए उत्सुक हैं, "केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट किया। हालांकि, 14 फरवरी से 12 मार्च के बीच ब्रेक रहेगा। कई व्यवधानों के बीच पिछले महीने शीतकालीन सत्र छोटा कर दिया गया था।बजट सत्र, 2023 के दौरान अवकाश 14 फरवरी से 12 मार्च तक रहेगा, ताकि विभाग संबंधित संसदीय स्थायी समितियां अनुदान मांगों की जांच कर सकें और अपने मंत्रालयों/विभागों से संबंधित रिपोर्ट तैयार कर सकें। यह बजट सत्र आयोजित होने के लिए तैयार है क्योंकि दुनिया यूक्रेन युद्ध के बाद से जूझ रही है, जिसने वैश्विक स्तर पर आवश्यक वस्तुओं की कीमतों को प्रभावित किया है।
सदन में सकारात्मक चर्चा के लिए तैयार
संसदीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि सरकार की मंशा है कि कुछ महत्वपूर्ण विधेयकों को पारित कराया जा सके। उन्होंने कहा कि जिस तरह से विपक्ष ने मानसून सत्र में हंगामा किया था उससे इतर बजट सत्र में सहयोग मिलेगा। सरकार किसी भी विषय पर चर्चा के लिए तैयार है। लेकिन अनावश्यक तौर पर जब विपक्ष की तरफ से हंगामा किया जातचा है तो उसकी वजह से संसद की कार्य करने की क्षमता पर असर पड़ता है। जब उनसे पूछा गया कि विपक्ष के नेता तो सरकार पर ही आरोप लगाते हैं कि वो चर्चा से भागती है। इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अब तो देश के सामने सदन की कार्यवाही का सीधा प्रसारण होता है। हर कोई जानता और समझता है कि आखिर व्यवधान किन लोगों की तरफ से खड़ा किया जाता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
खबरों को सटीक, तार्किक और विश्लेषण के अंदाज में पेश करना पेशा है। पिछले 10 वर्षों से डिजिटल मीडिया में कार्य करने का अनुभव है।और देखें
RG Kar Rape Murder:'...उसे फांसी पर लटका दो' दोषी संजय रॉय की मां बोलीं, 'मैं अकेले रोऊंगी', लेकिन 'कोई आपत्ति नहीं'-Video
जम्मू कश्मीर के सोपोर में आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों का एनकाउंटर, तलाशी अभियान के दौरान घेरे में लिए गए आतंकी
White T-Shirt : राहुल गांधी लोगों से कर रहे 'सफेद टी-शर्ट' पहनने की अपील, क्या है मामला
जम्मू-कश्मीर में रेलवे की बड़ी उपलब्धि, कटरा-बडगाम ट्रैक पर 18 कोच का ट्रायल रन हुआ कंप्लीट
Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं, पढ़ें 'मन की बात' के 118वें एपिसोड की बड़ी बातें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited