Delhi News: खीर सेरेमनी के साथ होगी बजट सत्र की शुरुआत, जनता के सुझावों से बनेगा दिल्लीवालों का बजट

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि इस बार का बजट पूरी तरह से जनता का बजट होगा, जिसमें महिलाओं के आर्थिक विकास, यमुना सफाई, शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण, प्रदूषण नियंत्रण और रोजगार जैसे विषयों को प्राथमिकता दी जाएगी।

Chief Minister Rekha Gupta

जनता के सुझावों से बनेगा दिल्लीवालों का बजट- सीएम रेखा गुप्ता

दिल्ली सरकार ने आगामी बजट को पूरी तरह से जनता की जरूरतों और आकांक्षाओं के अनुरूप बनाने के लिए दिल्लीवासियों से सुझाव मांगे थे, जिसमें 10000 से अधिक सुझाव प्राप्त हुए हैं। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बताया कि सरकार ने विभिन्न वर्गों—महिलाओं, शिक्षाविदों, व्यापारियों, औद्योगिक संगठनों, किसानों, विधायकों, सांसदों, युवाओं, डॉक्टरों, सीए, नगर निगम पार्षदों, झुग्गी निवासियों और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स से संवाद कर उनके विचार जाने।

जनता के सुझावों से बनेगा विकसित दिल्ली बजट

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार का बजट पूरी तरह से जनता का बजट होगा, जिसमें महिलाओं के आर्थिक विकास, यमुना सफाई, शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण, प्रदूषण नियंत्रण और रोजगार जैसे विषयों को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने बताया कि ईमेल और वाट्सएप के माध्यम से सरकार को कुल 10285 सुझाव मिले, जिनमें 3303 ईमेल और 6982 वाट्सएप संदेशों के रूप में प्राप्त हुए।

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली को विश्वस्तरीय राजधानी बनाने के लिए जनता ने जो सुझाव दिए हैं, वे हमारी प्राथमिकता होंगे। उन्होंने कहा कि सरकार बनने के तुरंत बाद से ही उनकी सरकार का लक्ष्य दिल्ली को विकसित और आधुनिक बनाना रहा है।

खीर सेरेमनी के साथ होगी बजट सत्र की शुरुआत

मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि विधानसभा का बजट सत्र 24 मार्च से 28 मार्च तक चलेगा और इसकी शुरुआत एक विशेष कार्यक्रम खीर सेरेमनी के साथ होगी। उन्होंने कहा कि बजट संवाद में भाग लेने वाले लोगों को विधानसभा में आमंत्रित कर उनके योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा और मिठास के प्रतीक के रूप में उन्हें खीर खिलाई जाएगी।

दिल्ली की जनता के लिए बजट में क्या होगा खास?

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बताया कि ‘विकसित दिल्ली बजट 2025’ में जनता की मांगों को प्रमुखता से शामिल किया जाएगा। बजट में निम्नलिखित क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा-

  • महिलाओं का आर्थिक सशक्तिकरण
  • बिजली और पानी की सुचारू आपूर्ति
  • बरसात के जलभराव की समस्या का समाधान
  • वायु प्रदूषण नियंत्रण और यमुना की सफाई
  • शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार
  • बुनियादी ढांचे का विकास
  • रोजगार के नए अवसरों का सृजन

जनता की भागीदारी से बनेगा ऐतिहासिक बजट

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विकसित दिल्ली का सपना पूरा करने के लिए सरकार पूरी प्रतिबद्धता से काम कर रही है। उन्होंने जनता से मिले सुझावों के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह बजट दिल्ली को स्वच्छ, समृद्ध और विश्वस्तरीय राजधानी बनाने।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

भावना किशोर author

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर मूल की भावना ने देश के प्रतिष्ठित संस्थान IIMC से 2014 में पत्रकारिता की पढ़ाई की. 10 सालों से मीडिया में काम कर रही हैं. न्यू...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited