SP सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर पर बुलडोजर एक्शन, प्रशासन ने सड़क पर बनी अवैध सीढ़ियां तोड़ीं
Zia Ur Rehman Barq : संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क के आवास पर प्रशासन का बुलडोजर चला है। यह बुलडोजर सांसद के नए मकान में अवैध अतिक्रमण पर चला है। प्रशासन ने सड़क पर मकान के पिछले हिस्से में बनी अवैध सीढ़ियों को तोड़ा है। स्थानीय प्रशासन का कहना है कि बगैर नक्शा पास कराए अवैध निर्माण हो रहा था। इस बारे में प्रशासन पहले ही बर्क को नोटिस जारी कर चुका था।
SP सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर पर बुलडोजर एक्शन।
Zia Ur Rehman Barq : संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क के आवास पर प्रशासन का बुलडोजर चला है। यह बुलडोजर सांसद के नए मकान में अवैध अतिक्रमण पर चला है। प्रशासन ने सड़क पर मकान के पिछले हिस्से में बनी अवैध सीढ़ियों को तोड़ा है। स्थानीय प्रशासन का कहना है कि बगैर नक्शा पास कराए अवैध निर्माण हो रहा था। इस बारे में प्रशासन पहले ही बर्क को नोटिस जारी कर चुका था।
सपा सांसद पर बिजली चोरी का मामला दर्ज
बर्क की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। बिजली विभाग ने सपा सांसद के खिलाफ बिजली चोरी का मामला दर्ज कराया है। इसके साथ ही उनके सहयोगियों पर विभाग के अधिकारियों को भी धमकाने का आरोप लगा है। धमकी देने के मामले में सपा सांसद के पिता के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई जाएगी। उन्होंने सभी अधिकारियों को देख लेने की बात कही थी। विभाग की तरफ से दी गई तहरीर में लिखा है दिनांक 19 दिसम्बर को प्रातः 7.30 बजे लगभग विद्युत उपभोक्ता जियाउर रहमान पुत्र ममलूक रहमान निवासी मो. दीपा सराय बल्ले के पुलिया थाना नखासा जिला संभल पर 2 किलोवाट घरेलू सयोजन पर परिसर की जांच करने पर कुल विद्युत भार 16480 वाट पाया गया। विद्युत परीक्षण शाला से प्राप्त उक्त उपभोक्ता के मीटर की जांच करने पर मीटर की एमआरआई रिपोर्ट में पुष्टि होने के उपरान्त यह स्पष्ट होता है कि मीटर को बाईपास कर अवैध रूप से विद्युत का प्रयोग कर विद्युत चोरी की गई है। अतः उक्त उपभोक्ता के विरुद्ध विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही करने की की जाए।
स्मार्ट मीटर की जांच हुई
एएसपी श्रीशचन्द्र ने बताया कि बिजली विभाग ने बताया है कि बिजली की जांच के दौरान सपा सांसद के पिता ने धमकाया है। इस क्रम में तहरीर प्राप्त की जा रही है। साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। ज्ञात हो कि बिजली चोरी के आरोपों में घिरे संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क के दीपासराय स्थित घर पर गुरुवार सुबह भारी पुलिस फोर्स के साथ बिजली विभाग की टीम पहुंची। बताया जा रहा है कि बिजली विभाग की टीम तीन दिन पहले लगाए गए स्मार्ट मीटर की जांच करने पहुंची है कि इन दिनों में कितने यूनिट बिजली की खपत हुई। साथ ही बिजली विभाग की टीम यह भी जांच कर रही है कि कौन-कौन से बिजली के उपकरण का इस्तेमाल किया जा रहा है। बिजली विभाग ने सांसद जियाउर्रहमान बर्क के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मिली जानकारी के मुताबिक जांच में गड़बड़ी मिली थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें
'असम पुलिस ने दो बांग्लादेशी घुसपैठियों को खदेड़ा', पश्चिम बंगाल CID ने बताया आतंकवादियों को पकड़ने के लिए कैसे चलाया अभियान
महाराष्ट्र कांग्रेस को कब मिलेगा नया प्रदेश अध्यक्ष? नाना पटोले ने खुद कर दिया खुलासा
Sambhal Temple ASI: संभल शिव मंदिर का सर्वे करने पहुंची एएसआई टीम, कार्बन डेटिंग की तैयारी
जयपुर सड़क हादसे में लोगों की मौत पर पीएम मोदी ने जताया दुख, अनुग्रह राशि की घोषणा की
BJP सांसद ने प्रियंका गांधी को थमा दिया '1984' लिखा बैग, जानें क्या है पूरा मामला
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited