'बुलडोजर में दिमाग नहीं होता, स्टेयरिंग से चलता है, जनता इसे कभी भी बदल सकती है', SC की टिप्पणी के बाद अखिलेश का CM योगी पर तंज

Akhilesh Yadav News: उत्तर प्रदेश में अपराधियों एवं माफियाओं की संपत्तियों पर चलने वाले बुलडोजर पर समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार को घेरा है। अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए बुधवार को कहा कि बुलडोजर में दिमाग में नहीं होता। वह स्टेयरिंग से चलता है।

akhilesh yadav

अखिलेश ने साधा योगी सरकार पर निशाना।

Akhilesh Yadav News: उत्तर प्रदेश में अपराधियों एवं माफियाओं की संपत्तियों पर चलने वाले बुलडोजर पर समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार को घेरा है। अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए बुधवार को कहा कि बुलडोजर में दिमाग में नहीं होता। वह स्टेयरिंग से चलता है। इस स्टेयरिंग को यूपी की जनता या दिल्ली के लोग कभी भी बदल सकते हैं। बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी का हवाला देते हुए सपा अध्यक्ष ने कहा कि बुलडोजर की कार्रवाई असंवैधानिक है। प्रदेश में इसका इस्तेमाल बदला लेने के लिए किया जा रहा है।

अखिलेश ने पूछा-क्या मुख्यमंत्री के घर का नक्शा पास है?

अखिलेश ने कहा, 'जो लोग बुलडोजर से लोगों को डराया करते थे। अलग-अलग जगहों पर लोगों के घरों को गिराया करते थे। मैं पूछना चाहता हूं कि क्या मुख्यमंत्री के आवास के घर का नक्शा पास है? मुझे बताइए कि इसका नक्शा कब पास हुआ। पेपर दिखाइए। जिस व्यक्ति से बदला लेना होता है , अपमानित करना होता है, आप उसके घर पर जानबूझकर बुलडोजर चला देते हैं। कुल सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बुलडोजर नहीं चलाया जा सकता। तो क्या बुलडोजर से अब तक जितने घर गिराए गए हैं, उसके लिए सरकार माफी मांगेगी? मैं यही कहना चाहता हूं कि बुलडोजर में कोई दिमाग नहीं होता। वह केवल स्टेयरिंग से चलता है। यूपी की जनता या दिल्ली के लोग इस स्टेयरिंग को कभी भी बदल सकते हैं।'

'बुलडोजर पर हर व्यक्ति के हाथ 'फिट' नहीं हो सकते'

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में समाजवादी पार्टी (सपा) की सरकार बनने पर बुलडोजर का रुख गोरखपुर की तरफ मोड़ने संबंधी समाजावादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर पलटवार करते हुए बुधवार को कहा कि बुलडोजर पर हर व्यक्ति के हाथ नहीं 'फिट' हो सकते और दंगाइयों के सामने नाक रगड़ने वाले लोग बुलडोजर के सामने पस्त हो जाएंगे। आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव और उनके चाचा व पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव की 'भेड़िये' से तुलना करते हुए आरोप लगाया कि वर्ष 2017 से पहले सरकारी नौकरी के नाम पर 'चाचा और भतीजा' वसूली करते थे।

बुलडोजरों का रुख गोरखपुर की तरफ होगा-अखिलेश

अखिलेश ने मंगलवार को लखनऊ में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में कहा था कि साल 2027 के विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का सफाया होगा और राज्य में समाजवादी सरकार बनते ही पूरे प्रदेश के बुलडोजरों का रुख गोरखपुर (मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृहनगर) की तरफ होगा। मुख्यमंत्री ने यादव के इस बयान पर उनके उपनाम 'टीपू' का जिक्र करके तंज करते हुए कहा कि 2017 से पहले जो लोग प्रदेश में लूट-खसोट मचाये थे, आज जब उनके सपनों पर पानी फिर चुका है तो अब टीपू भी सुलतान बनने चले हैं, वह सपना देख रहे हैं।

अखिलेश-शिवपाल की 'भेड़िये' से तुलना की

आदित्यनाथ ने कहा कि आपने देखा होगा कि आज से 8-10 वर्ष पहले एक धारावाहिक आया था मुंगेरीलाल के हसीन सपने... वैसे ही इन लोगों की सपने देखने की आदत रही है, क्योंकि जब जनता ने उन्हें अवसर दिया था तब इन्होंने युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने में कोई गुरेज नहीं किया था। आदित्यनाथ ने अखिलेश और शिवपाल यादव की 'भेड़िये' से तुलना की। उन्होंने कहा, 'मैं देख रहा हूं न इस समय कुछ आदमखोर भेड़िये अलग-अलग जनपदों में उत्पात मचा रहे हैं। कमोबेश यही स्थित वर्ष 2017 से पहले प्रदेश की थी। ये लोग उस समय कितनी तबाही मचाये हुए थे। इनके भी वसूली के एरिया बंटे हुए थे।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

आलोक कुमार राव author

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited