Bullet Train: बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट ने पार किया एक और पड़ाव, अहमदाबाद स्टेशन का कॉनकोर्स स्लैब का काम हुआ कंप्लीट

Bullet Train: बुलेट ट्रेन के कॉनकोर्स के 435 मीटर लंबे स्लैब का निर्माण पूरा हो गया है। एनएचएसआरसीएल ने कहा कि इस बुलेट ट्रेन स्टेशन का डिजायन शहर के समृद्ध सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक मूल्यों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।

bullet train project

बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट नेे पार किया एक और पड़ाव (प्रतीकात्मक फोटो- Pixabay)

तस्वीर साभार : भाषा

Bullet Train: नेशनल हाई स्पीड रेल कोरपोरेशन लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) ने मंगलवार को कहा कि कालुपुर में अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन के वास्ते स्टेशन के कॉनकोर्स-स्तरीय स्लैब (स्टेशन से संबंधित ढांचा) का निर्माण पूरा हो गया है। एनएचएसआरसीएल ने एक बयान में कहा कि यह स्टेशन जमीन से 33.73 मीटर की ऊंचाई पर 38000 वर्गमीटर क्षेत्र में फैला होगा और वहां दो प्लेटफार्म होंगे। उसने कहा कि यह स्टेशन पश्चिमी रेलवे के वर्तमान स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 10, 11 और 12 के ऊपर होगा।

ये भी पढ़ें- मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट: वलसाड में पहली पर्वतीय सुरंग बनाने में मिली सफलता

दिखेगी सांस्कृतिक झलक

बुलेट ट्रेन के कॉनकोर्स के 435 मीटर लंबे स्लैब का निर्माण पूरा हो गया है। एनएचएसआरसीएल ने कहा कि इस बुलेट ट्रेन स्टेशन का डिजायन शहर के समृद्ध सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक मूल्यों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। उसकी छत पर सैकड़ों पतंगों को दर्शाया गया है जबकि सीदी सैयद मस्जिद की खिड़कियों को भी डिजायन में जगह दी गयी है।

कब तक शुरू होगा बुलेट ट्रेन

एनएचएसआरसीएल ने कहा कि इस बुलेट ट्रेन को परिवहन के अन्य माध्यमों से निर्बाध रूप से जोड़ने के लिए वर्तमान रेलवे स्टेशन के पूर्वी हिस्से में यात्री आवागमन के लिए समेकित भवन की योजना बनायी गयी है। उसने हाल में घोषणा की थी कि इस महत्वाकांक्षी परियोजना के गुजरात हिस्से के वास्ते जरूरी सभी जमीन अधिग्रहीत कर ली गयी है। गुजरात से परियोजना से जुड़ा आखिरी भूखंड सितंबर में सूरत जिले के काठोरे गांव में अधिग्रहीत की गयी। सरकार ने 2026 तक दक्षिण गुजरात के सूरत-बिलिमोरा खंड पर बुलेट ट्रेन शुरू करने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!
संबंधित खबरें
14 दिसंबर को महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार शिंदे के न गृह मिलेगा और ना ही राजस्व अमित शाह के घर बैठक में हो गया तय

14 दिसंबर को महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार, शिंदे के न गृह मिलेगा और ना ही राजस्व, अमित शाह के घर बैठक में हो गया तय!

Cash for Job Scam गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने AAP नेताओं पर किया पलटवार दायर करेंगे मानहानि का मुकदमा

Cash for Job Scam: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने AAP नेताओं पर किया पलटवार, दायर करेंगे मानहानि का मुकदमा

राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच दरार पैदा कर रहे हैं पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री राजभवन ने लगाया गंभीर आरोप

राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच दरार पैदा कर रहे हैं पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री; राजभवन ने लगाया गंभीर आरोप

आज की ताजा खबर Live 12 दिसंबर-2024 हिंदी न्यूज़ उपासना स्थल अधिनियम 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज सुनवाई जनवरी में इस्तीफा देंगे FBI निदेशक पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें

आज की ताजा खबर Live 12 दिसंबर-2024 हिंदी न्यूज़: उपासना स्थल अधिनियम 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज सुनवाई, जनवरी में इस्तीफा देंगे FBI निदेशक; पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें

अतुल सुभाष का नाम ले-लेकर रोती रहीं उनकी मां मीडिया के सामने मूर्छित हुईं कहा-मेरे बेटे को प्रताड़ित किया गया Video

अतुल सुभाष का नाम ले-लेकर रोती रहीं उनकी मां, मीडिया के सामने मूर्छित हुईं, कहा-मेरे बेटे को प्रताड़ित किया गया, Video

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited