Bullet Train: बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट ने पार किया एक और पड़ाव, अहमदाबाद स्टेशन का कॉनकोर्स स्लैब का काम हुआ कंप्लीट

Bullet Train: बुलेट ट्रेन के कॉनकोर्स के 435 मीटर लंबे स्लैब का निर्माण पूरा हो गया है। एनएचएसआरसीएल ने कहा कि इस बुलेट ट्रेन स्टेशन का डिजायन शहर के समृद्ध सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक मूल्यों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।

बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट नेे पार किया एक और पड़ाव (प्रतीकात्मक फोटो- Pixabay)

Bullet Train: नेशनल हाई स्पीड रेल कोरपोरेशन लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) ने मंगलवार को कहा कि कालुपुर में अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन के वास्ते स्टेशन के कॉनकोर्स-स्तरीय स्लैब (स्टेशन से संबंधित ढांचा) का निर्माण पूरा हो गया है। एनएचएसआरसीएल ने एक बयान में कहा कि यह स्टेशन जमीन से 33.73 मीटर की ऊंचाई पर 38000 वर्गमीटर क्षेत्र में फैला होगा और वहां दो प्लेटफार्म होंगे। उसने कहा कि यह स्टेशन पश्चिमी रेलवे के वर्तमान स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 10, 11 और 12 के ऊपर होगा।

दिखेगी सांस्कृतिक झलक

बुलेट ट्रेन के कॉनकोर्स के 435 मीटर लंबे स्लैब का निर्माण पूरा हो गया है। एनएचएसआरसीएल ने कहा कि इस बुलेट ट्रेन स्टेशन का डिजायन शहर के समृद्ध सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक मूल्यों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। उसकी छत पर सैकड़ों पतंगों को दर्शाया गया है जबकि सीदी सैयद मस्जिद की खिड़कियों को भी डिजायन में जगह दी गयी है।

End Of Feed