नरेंद्र मोदी से पहली मीटिंग में इंप्रेस हो गए थे एस जयशंकर, बोले- इंदिरा ने तब पिता की नौकरी ले ली थी; जानें- पूरा किस्सा

Dr S Jaishankar ANI Interview in Hindi: विदेश मंत्री ने यह भी कहा- अक्सर यह नैरिटिव रहा है कि भारत सरकार डिफेंसिव मोड में रहती है...पर बताइ, किसने एलएसी पर सेना भेजी? राहुल गांधी ने तो नहीं भेजी न...नरेंद्र मोदी ने जवानों को वहां भेजा था।

Dr S Jaishankar ANI Interview in Hindi: केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने खुलासा किया है कि उनके ब्यूरोक्रेट पिता को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने सचिव पद से हटा दिया था। उन्हें राजीव गांधी के शासनकाल में भी सस्पेंड होना पड़ा था। यह वह दौर था तब पिता ब्यूरोक्रेसी में अपने करिअर को खत्म होता जैसा देख रहे थे।

संबंधित खबरें

समाचार एजेंसी एएनआई की स्मिता प्रकाश से खास बातचीत में उन्होंने बताया, "मेरे पिता भी नौकरशाह थे। वह सचिव बने थे, पर उन्हें उस पद से हटा दिया गया था। साल 1980 में जब इंदिरा गांधी फिर से चुनी गई थीं, तब वही पहले सेक्रेट्री थे, जिनको उन्होंने हटाया था...उन्होंने तब नौकरशाही में अपना करियर ठप देखा। उन्हें राजीव गांधी के कार्यकाल में भी निलंबित कर दिया गया था।"

संबंधित खबरें

नौकरशाह बनाम राजनेता की अपनी जिंदगी से जुड़े सवाल पर उन्होंने आगे बताया, "यह अलग किस्म की दुनिया है। यहां पर दूसरी जिम्मेदारियां हैं और बड़ा विजन है। मैं संसद की गैलरी में भले ही 40 साल से बैठ रहा हूं, पर अब सदन में अब वो वाला समय नहीं है।"

संबंधित खबरें
End Of Feed