TMC Protest Bus Accident: टीएमसी कार्यकर्ताओं को दिल्ली ला रही बस का झारखंड में हुआ एक्सीडेंट, कई घायल
TMC Protest Bus Accident: पश्चिम बंगाल से 49 बस में सवार होकर विरोध प्रदर्शन करने दिल्ली जा रहे तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कई कार्यकर्ता काफिले में शामिल एक बस के झारखंड में दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण रविवार को घायल हो गये।
टीएमसी कार्यकर्ताओं को दिल्ली ला रही बस झारखंड में हुई दुर्घटनाग्रस्त
TMC Protest Bus Accident: पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रस पार्टी दिल्ली में 2 अक्टूबर को एक बड़ा प्रदर्शन करने की तैयारी कर रही है। इसके लिए बंगाल से कार्यकर्ता बसों में भरकर दिल्ली आ रहे हैं। इसी बीच खबर है कि इन बसों में से एक का झारखंड में बड़ा एक्सीडेंट हो गया है। जिसमें कई कार्यकर्ता घायल हो गए हैं। जिसमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।
पुरुलिया में चल रहा इलाज
पश्चिम बंगाल से 49 बस में सवार होकर विरोध प्रदर्शन करने दिल्ली जा रहे तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कई कार्यकर्ता काफिले में शामिल एक बस के झारखंड में दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण रविवार को घायल हो गये। पार्टी के एक नेता ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त बस में सवार लोगों को चिकित्सीय उपचार के लिए पश्चिम बंगाल के पुरुलिया शहर ले जाया गया।
टीएमसी का भाजपा पर आरोप
टीएमसी ने कहा कि रेलवे ने उसे एक विशेष ट्रेन नहीं मुहैया कराई, इसलिए पार्टी मनरेगा के अंतर्गत 100 दिन की रोजगार की गारंटी कार्यक्रम के तहत भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर राज्य की बकाया राशि मांगने के लिए 49 बस में प्रदर्शनकारियों को दिल्ली ले जा रही थी। दुर्घटना के बाद पश्चिम बंगाल की मंत्री शशि पांजा ने भाजपा पर आरोप लगाया कि उसने पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी पार्टी को बस की व्यवस्था करने के लिए मजबूर किया क्योंकि विशेष ट्रेन नहीं मुहैया कराई गई।
भाजपा का पलटवार
भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने दावा किया कि टीएमसी नेता हवाई जहाज से यात्रा कर रहे हैं, लेकिन प्रदर्शनकारियों को बसों से दिल्ली ले जाया जा रहा था। टीएमसी सांसद सौगत रॉय ने आरोप लगाया कि केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपाट्रेन बुकिंग से इनकार करके और उड़ानें रद्द करके टीएमसी के विरोध को विफल करने की कोशिश कर रही है।
2 अक्टूबर को दिल्ली में प्रदर्शन
एक टीएमसी नेता ने कहा कि बसें शनिवार रात कोलकाता और पश्चिम बंगाल के अन्य जिलों से रवाना हुईं तथा ये सोमवार सुबह तक दिल्ली पहुंचने वाली हैं। टीएमसी ने दो अक्टूबर को राजघाट पर अपने सांसदों और राज्य के मंत्रियों द्वारा धरना देने तथा अगले दिन मनरेगा जॉब कार्ड धारकों की एक रैली आयोजित करने की योजना बनाई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited