Guna Bus Fire: मध्य प्रदेश के गुना में डंपर से टक्कर के बाद बस में आग लगी, 13 लोगों की मौत

Guna Fire News: गुना में बुधवार देर रात बड़ा हादसा हुआ जिसमे एक बस में आग लग गई। आग में शव पहचान से परे जल गए हैं और उनकी पहचान के लिए डीएनए परीक्षण कराया जाएगा।

fire in bus

बस में लगी आग, 12 की मौत

Guna Fire News: मध्य प्रदेश के गुना जिले में बुधवार रात एक डंपर से टकराने के बाद एक बस में आग लग गई जिससे कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य गंभीर रूप से झुलस गए। घटना गुना-आरोन रोड पर हुई जब निजी बस और डंपर के बीच आमने सामने की टक्कर हो गई। उन्होंने बताया कि घायलों को इलाज के लिए गुना जिला अस्पताल ले जाया गया। गुना के एसपी विजय कुमार खत्री ने बताया कि बस में करीब 30 सवारियां थीं। बस करीब 8 बजे गुना से आरोन के लिए निकली थी।

बस में सवार थे 30 यात्री

एसपी ने बताया कि आग लगने की घटना में बस में सवार 12 यात्रियों की मौत हो गई और डंपर के ड्राइवर की भी मौत हो गई। इस घटना में 14 अन्य झुलस गए। पुलिस ने बताया कि रात करीब नौ बजे जब दुर्घटना हुई, तब बस आरोन की ओर जा रही थी, जबकि डंपर गुना की ओर जा रहा था। एसपी ने कहा कि घटना के समय बस में लगभग 30 यात्री सवार थे और उनमें से चार किसी तरह बस से बाहर निकलने में कामयाब रहे और घर चले गए।

डीएनए परीक्षण से होगी शवों की पहचान

जिला कलेक्टर ने कहा कि अभी जिला अस्पताल में 17 लोगों का इलाज चल रहा है और वे खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं, जबकि बस और ट्रक की टक्कर में तेरह लोगों की जान चली गई। आग में शव पहचान से परे जल गए हैं और उनकी पहचान के लिए डीएनए परीक्षण कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि दुर्घटनास्थल से सभी शवों को हटा लिया गया है और दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए विस्तृत जांच की जा रही है।

प्रधानमंत्री ने गुना सड़क हादसे पर शोक जतायाप्रधानमंत्री मोदी ने गुना में सड़क हादसे में लोगों की मौत पर दुख जताया और कहा कि स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद करने में जुटा है। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने पीएम मोदी के हवाले से कहा, मध्य प्रदेश के गुना में हुआ सड़क हादसा हृदयविदारक है। इसमें जिन लोगों ने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी शोक-संवेदनाएं। इसके साथ ही इस दुर्घटना में घायल सभी लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited