Guna Bus Fire: मध्य प्रदेश के गुना में डंपर से टक्कर के बाद बस में आग लगी, 13 लोगों की मौत

Guna Fire News: गुना में बुधवार देर रात बड़ा हादसा हुआ जिसमे एक बस में आग लग गई। आग में शव पहचान से परे जल गए हैं और उनकी पहचान के लिए डीएनए परीक्षण कराया जाएगा।

बस में लगी आग, 12 की मौत

Guna Fire News: मध्य प्रदेश के गुना जिले में बुधवार रात एक डंपर से टकराने के बाद एक बस में आग लग गई जिससे कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य गंभीर रूप से झुलस गए। घटना गुना-आरोन रोड पर हुई जब निजी बस और डंपर के बीच आमने सामने की टक्कर हो गई। उन्होंने बताया कि घायलों को इलाज के लिए गुना जिला अस्पताल ले जाया गया। गुना के एसपी विजय कुमार खत्री ने बताया कि बस में करीब 30 सवारियां थीं। बस करीब 8 बजे गुना से आरोन के लिए निकली थी।

बस में सवार थे 30 यात्री

एसपी ने बताया कि आग लगने की घटना में बस में सवार 12 यात्रियों की मौत हो गई और डंपर के ड्राइवर की भी मौत हो गई। इस घटना में 14 अन्य झुलस गए। पुलिस ने बताया कि रात करीब नौ बजे जब दुर्घटना हुई, तब बस आरोन की ओर जा रही थी, जबकि डंपर गुना की ओर जा रहा था। एसपी ने कहा कि घटना के समय बस में लगभग 30 यात्री सवार थे और उनमें से चार किसी तरह बस से बाहर निकलने में कामयाब रहे और घर चले गए।

डीएनए परीक्षण से होगी शवों की पहचान

जिला कलेक्टर ने कहा कि अभी जिला अस्पताल में 17 लोगों का इलाज चल रहा है और वे खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं, जबकि बस और ट्रक की टक्कर में तेरह लोगों की जान चली गई। आग में शव पहचान से परे जल गए हैं और उनकी पहचान के लिए डीएनए परीक्षण कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि दुर्घटनास्थल से सभी शवों को हटा लिया गया है और दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए विस्तृत जांच की जा रही है।

End Of Feed