Telangana News: महबूबनगर में ट्रक से टक्कर के बाद बस में लगी भीषण आग, बाल-बाल बचे यात्री

Telangana News: महबूबनगर में एक बस की ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। इस दुर्घटना के बाद बस में आग लग गई। गनीमत ये है कि तब तक बस में सवार यात्री बस से उतर चुके थे। ट्रक के साथ हुई टक्कर में ड्राइवर के साथ कुछ यात्री घायल हो गए हैं।

महबूबनगर में बस में दुर्घटना के बाद आग लग गई

Telangana News: तेलंगाना के महबूबनगर में ट्रक से टकराने के बाद एक बस में आग लग गई। इस घटना में बस में सवार यात्री बाल-बाल बचे। जानकारी के अनुसार, एपी के धर्मावरम आरटीसी डिपो की बस रविवार आधी रात को हैदराबाद से रवाना हुई और राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर एक ट्रक से उसकी टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में बस चालक और कुछ यात्री घायल हो गए। बाकी यात्री बस से बाहर निकल गए। इसी बीच, बस में आग लग गई। देखते ही देखते बस आग में जलकर खाक हो गई। बताया जा रहा है कि इस बस में 33 यात्री सवार थे, जो बाल-बाल बचे हैं। हादसे की सूचना प्राप्त करते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि यह घटना महबूबनगर के जादचेरला रेड्डीपल्ली के पास हुई थी। हादसे में घायल हुए यात्रियों को महबूबनगर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

End Of Feed