Mussoorie Bus Accident: उत्तराखंड के मसूरी में बस खाई में गिरी, मसूरी-देहरादून हाईवे पर हुआ हादसा, दो की मौत-Video
Uttrakhand Mussoorie Bus Accident: मसूरी देहरादून हाईवे पर रविवार दोपहर को दर्दनाक हादसा हो गया यहां एक रोडवेज बस खाई में गिर गई, इस हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।
मसूरी देहरादून हाईवे पर रविवार दोपहर को दर्दनाक हादसा हो गया
Uttrakhand Bus Accident: उत्तराखंड परिवहन निगम की एक बस रविवार को मसूरी से देहरादून आते समय खाई में गिर गई, जिससे उसमें सवार दो यात्रियों की मृत्यु हो गयी पुलिस ने इसकी जानकारी दी। देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि हादसा भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) कैंप के पास एक मोड़ पर हुआ, जहां बस अचानक अनियंत्रित होकर 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।संबंधित खबरें
उन्होंने बताया हादसे के समय बस में 32 लोग सवार थे जिनमें से दो की मौके पर ही मृत्यु हो गयी । उन्होंने बताया कि बस में सवार अन्य लोग घायल हैं।कुंवर ने बताया कि घायलों को खाई से निकालकर तुरंत मसूरी में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से अधिकतर को फिर देहरादून के सरकारी दून अस्पताल तथा निजी मैक्स अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।संबंधित खबरें
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दुर्घटना का कारण चालक द्वारा लापरवाही से जल्दबाजी में बस चलाना (रैश ड्राइविंग) बताया जा रहा है। हांलांकि, उन्होंने कहा कि जांच के बाद ही इसका सही कारण स्पष्ट हो सकेगा। संबंधित खबरें
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुर्घटना पर दुख जताया
इस बीच, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुर्घटना पर दुख जताया है तथा अधिकारियों को घायलों को समुचित उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं ।संबंधित खबरें
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी दून अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना वहीं जिलाधिकारी दून अस्पताल पहुंचीं जहां उन्होंने दो की मौत की पुष्टि की उन्होंने मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश भी दिए। उन्होंने बताया कि सात घायलों को मैक्स हॉस्पिटल ले जाया गया जिनमें से दो कि रास्ते में ही मौत हो गई और पांच का इलाज चल रहा है।संबंधित खबरें
इस बस हादसे में कई लोग घायलसंबंधित खबरें
हादसे में दो महिलाओं की मौत हुई है, जिसमें से एक की उम्र करीब 55 वर्ष और दूसरी की उम्र 18 वर्ष बताई जा रही है, इस हादसे में कई लोग घायल हुए हैं। कुछ को देहरादून भेजा गया है, वहीं कुछ का मसूरी के अस्पताल में इलाज चल रहा है।संबंधित खबरें
हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है
पुलिस हादसे के कारणों का पता लगा रही है,आइटीबीपी, एसडीआरएफ, फायर और पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से खाई से लोगों को निकाला। एसडीएम नंदन कुमार, आइटीबीपी डायरेक्टर आदि सीनियर अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited