बिहार छोड़िए साहब कर्नाटक को देखिए, यहां बस स्टैंड बनते ही हो गया चोरी

Bengaluru Bus Stand Stolen: घटना कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु का है। जहां बनने के एक हफ्ते बाद ही 10 लाख रुपये मूल्य का एक बस शेल्टर, स्टील ढांचे सहित चोरी हो गया है।

बेंगलुरु में बस स्टैंड चोरी

Bengaluru Bus Stand Stolen: अभी तक आपने बिहार में पुल, मोइबल के टावर और ट्रेन के इंजन चोरी होने की कहानी सुनी होगी, लेकिन अब कर्नाटक से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां से एक नया नवेला बस स्टैंड चोरी होने का मामला सामने आया है।

10 लाख में बना था बस स्टैंड

घटना कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु का है। जहां बनने के एक हफ्ते बाद ही 10 लाख रुपये मूल्य का एक बस शेल्टर, स्टील ढांचे सहित चोरी हो गया है। बस स्टैंड कनिंघम रोड पर स्थित था और इसका प्रबंधन बेंगलुरु मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (बीएमटीसी) द्वारा किया जाता था। बेंगलुरु में बीएमटीसी बस स्टैंड के निर्माण के लिए जिम्मेदार कंपनी के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट एन रवि रेड्डी द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज किया। पुलिस ने आईपीसी 379 (चोरी के लिए सजा) के तहत मामला दर्ज किया है।

End Of Feed