उपचुनाव के नतीजों में दिखा 2024 का चुनावी ट्रेलर, जमीनी हकीकत से बहुत दूर है विपक्ष

बिहार में बीजेपी ने जो प्रदर्शन किया है, वो महागठबंधन के लिए खतरे की घंटी है। क्योंकि जब से नीतीश कुमार ने आरजेडी से हाथ मिलाकर सरकार बनाई, तब से लोग यही बता रहे थे कि अब बिहार में बीजेपी के लिए कोई चांस नहीं है और जैसे 2015 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी का हाल हुआ था वैसा ही हाल 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी का होगा।

विधानसभा की 7 सीटों में से 4 पर जीती भाजपा।

मुख्य बातें
  • बिहार में बीजेपी ने जो प्रदर्शन किया है, वो महागठबंधन के लिए खतरे की घंटी है
  • 7 सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी ने 4 सीटें जीतीं, इससे विपक्ष की बेचैनी बढ़ गई है
  • बिहार में नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के महागठबंधन का तीन महीने में ही टेस्ट हो गया

BY election poll results 2022 : पिक्चर कैसी दिखने वाली है। इसका एक ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस ट्रेलर से पता चल रहा है कि जो लोग नीतीश कुमार के पाला बदलने से 2024 के चुनाव को पलटता हुआ देख रहे हैं या फिर जो लोग 2024 के लिए नरेंद्र मोदी के विकल्प के तौर पर के चंद्र शेखर राव या अरविंद केजरीवाल जैसे नेताओं के लिए माहौल बना रहे हैं। और जो लोग कांग्रेस और राहुल गांधी को 2024 से पहले रिवाइव होते हुए बता रहे हैं। वो सब लोग जमीनी हकीकत से बहुत दूर हैं। और ये बात देश के 6 राज्यों में 7 सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजों से पता चल रही है। इस उपचुनाव के नतीजे बता रहे हैं कि बीजेपी इस वक्त भी विपक्ष से बहुत आगे है। इसमें कांग्रेस तो कहीं भी नहीं है

संबंधित खबरें

उपचुनाव में बीजेपी ने जीतीं 5 सीटें

संबंधित खबरें

7 सीटों पर उपचुनाव के नतीजों में बीजेपी ने 4 सीटें जीतीं। इस उपचुनाव में खासतौर पर तीन राज्य ऐसे हैं, जहां बीजेपी के प्रदर्शन ने विपक्ष को बेचैन कर दिया होगा। ये राज्य हैं, बिहार, ओडिशा और तेलंगाना। ये तीनों राज्य वो हैं, जहां पर विपक्ष सत्ता में है। बिहार में जेडीयू+आरजेडी, ओडिशा में बीजेडी और तेलंगाना में टीआरएस। तीनों राज्य ऐसे हैं, जहां के नेताओं को पीएम पद की रेस में गिना जाता है। बिहार में नीतीश कुमार, ओडिशा में नवीन पटनायक और तेलंगाना में के चंद्रशेखर राव। इन तीनों राज्यों में लोकसभा सीटें कितनी हैं ये भी देख लीजिए। बिहार- 40- बीजेपी की-17 सीट, ओडिशा-21- बीजेपी की-8 सीट और तेलंगाना-17 बीजेपी की 4 सीट। इन तीन राज्यों में लोकसभा की कुल 78 सीटें हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed