By Election Voting Live Updates: 6 राज्यों की 7 सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी, सीधी टक्कर में NDA और I.N.D.I.A

By Election Voting Live Updates: विपक्षी गठबंधन उत्तर प्रदेश की घोसी सीट, झारखंड की डुमरी, त्रिपुरा की धनपुर और बॉक्सनगर और उत्तराखंड की बागेश्वर सीट पर संयुक्त रूप से मुकाबला कर रहा है, जबकि पश्चिम बंगाल के धूपगुड़ी और केरल के पुथुपल्ली में गठबंधन के घटक ही एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।

By Election Voting Live Updates: देश में आज कुछ सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव की वोटिंग शुरू हो चुकी है। इन सीटों पर नए नवेले विपक्षी गठबंधन इंडिया की सीधी लड़ाई एनडीए से दिख रही है। देश के 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं, जिसके लिए लोग आज अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।

उप्र : घोसी विधानसभा उपचुनाव में दोपहर एक बजे तक 33.52 फीसदी मतदान

उत्तर प्रदेश की घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के तहत मंगलवार दोपहर एक बजे तक 33.52 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। वहीं, मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) ने उपचुनाव में व्यापक धांधली का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से शिकायत की। उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि घोसी उपचुनाव के लिए मतदान मंगलवार सुबह सात बजे शुरू हुआ और वोट शाम छह बजे तक पड़ेंगे। उन्होंने कहा कि मतदेय स्थलों पर जो मतदाता शाम छह बजे उपस्थित रहेंगे, वे भी वोट डाल सकेंगे।

डुमरी विधानसभा सीट पर उपचुनाव में पूर्वाह्न 11 बजे तक 27 प्रतिशत मतदान

झारखंड की डुमरी विधानसभा सीट पर उपचुनाव में मंगलवार को पूर्वाह्न 11 बजे तक 2.98 लाख मतदाताओं में से 27 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हो रहा है और शुरुआती चार घंटे में 27.56 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

End Of Feed