7 राज्य, 13 विधानसभाएं...फिर होने वाली है INDIA बनाम NDA की टक्कर, यूपी में भी आमने-सामने होंगे योगी और अखिलेश

Vidhansabha By Poll: बंगाल की 4, बिहार की एक, तमिलनाडु की एक, मध्य प्रदेश की एक, उत्तराखंड की दो, पंजाब की एक और हिमाचल प्रदेश की तीन सीटों पर उपचुनाव होना है। इन सभी सीटों पर 10 जुलाई को मतदान होगा और 13 जुलाई को नतीजे आएंगे। वहीं, यूपी की भी 9 विधानसभा सीटों पर जल्द ही उपचुनाव होंगे।

Akhilesh Yadav- CM Yogi

Vidhansabha By Poll: लोकसभा चुनाव के बाद एक बार फिर से इंडिया (INDIA) बनाम एनडीए (NDA) के बीच टक्कर होने वाली है। 10 जुलाई को 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। इनमें से अधिकतर सीटें लोकसभा चुनाव के बाद खाली हुई हैं। कई विधायकों के संसद के लिए चुने जाने के बाद उनकी खाली सीटों पर उपचुनाव कराना जरूरी हो गया था। इसके के बाद चुनाव आयोग ने इन सीटों पर उपचुनाव की घोषणा कर दी है।

चुनाव आयोग के अनुसार, 10 जुलाई को बंगाल की 4, बिहार की एक, तमिलनाडु की एक, मध्य प्रदेश की एक, उत्तराखंड की दो, पंजाब की एक और हिमाचल प्रदेश की तीन सीटों पर मतदान होगा। इन सीटों पर उपचुनाव के नतीजे 13 जुलाई को आएंगे। बता दें, बीते 14 जून को उपचुनाव का नोटिफिकेशन जारी किया गया था।

इन सीटों पर होगा उपचुनाव

जिन सीटों पर विधानसभा उपचुनाव होना है, उनमें बिहार की रुपौली, पश्चिम बंगाल की रायगंज, रानाघाट दक्षिण, बागदाह, माणिकतला तमिलनाडु की विक्रवंदी, मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा, उत्तराखंड की बद्रीनाथ, मंगलौर, पंजाब की जालंधर वेस्ट, हिमालच प्रदेश की देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ विधानसभा सीट शामिल हैं।

End Of Feed