2023 में जून तक 87026 भारतीयों ने छोड़ी भारत की नागरिकता, 2011 से अब तक 17.50 लाख

Indian citizenship: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने लोकसभा में बताया कि इस साल जून तक 87,026 भारतीयों ने अपनी भारत की नागरिकता छोड़ दी। 2011 से अब तक 17.50 लाख से अधिक लोगों ने नागरिकता छोड़ी।

भारतीयों ने छोड़ी नागरिकता (तस्वीर-BCCL)

नई दिल्ली: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को कहा कि इस साल जून तक 87,026 भारतीयों ने अपनी नागरिकता छोड़ दी। जयशंकर ने एक सवाल के लिखित जवाब में लोकसभा को यह जानकारी दीं उन्होंने कहा कि इसके साथ ही, 2011 से अब तक 17.50 लाख से अधिक लोग अपनी भारतीय नागरिकता छोड़ चुके हैं।

उन्होंने कहा कि 2022 में 2,25,620 भारतीयों ने अपनी नागरिकता छोड़ दी जबकि 2021 में उनकी संख्या 1,63,370 और 2020 में 85,256 थी। उससे पहले 2019 में 1,44,017 भारतीयों ने अपनी नागरिकता छोड़ी।

जयशंकर ने कहा कि पिछले दो दशक में वैश्विक कार्यस्थल की तलाश करने वाले भारतीय नागरिकों की संख्या अहम रही है। उनमें से कई भारतीयों ने व्यक्तिगत सुविधा को ध्यान में रखते हुए विदेशी नागरिकता लेने का विकल्प चुना है।

End Of Feed