Bypoll 2024: 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान खत्म, जानिए कहां कितनी हुई वोटिंग
हिमाचल प्रदेश में नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में शाम पांच बजे तक सबसे अधिक 75.22 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि हमीरपुर में 65.78 प्रतिशत और देहरा में 63.89 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले।
विधानसभा उपचुनाव 2024 वोटिंग लाइव अपडेट
Bypoll 2024 Voting Live Updates: उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल में हिंसा की छिटपुट घटनाओं के बीच, सात राज्यों में 13 सीट पर विधानसभा उपचुनाव के लिए बुधवार को मतदान हुआ। मतदान का समय सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक था। लोकसभा चुनाव के बाद, पहली बार हो रही चुनावी प्रक्रिया में कई दिग्गज अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इनमें हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर शामिल हैं। मौजूदा सदस्यों की मृत्यु हो जाने या उनके इस्तीफे के कारण रिक्तियों के चलते ये उपचुनाव हो रहे हैं। उत्तरांखड और पश्चिम बंगाल को छोड़कर, बाकी राज्यों में मतदान शांतिपूर्ण रहा।
हिमाचल प्रदेश उपचुनाव: तीन विधानसभा सीट पर 71 प्रतिशत मतदान
हिमाचल प्रदेश की तीन विधानसभा सीट पर बुधवार को हुए उपचुनाव में 71 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया। राज्य निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी। निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 78.1 प्रतिशत मतदान हुआ, उसके बाद हमीरपुर में 67.1 प्रतिशत और देहरा में 65.2 प्रतिशत मतदान हुआ।अधिकारियों ने बताया कि अंतिम आंकड़े आने अभी बाकी हैं और मतदान प्रतिशत बढ़ सकता है।रूपौली में कितनी वोटिंग
बिहार की रूपौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए बुधवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान संपन्न हो गया। इस उपचुनाव में 57 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया।वोटिंग खत्म
7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव की लिए वोटिंग खत्म हो गई है। सभी प्रत्याशियों की किस्मत अब ईवीएम में कैद हो गई है।रूपौली विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव में शाम पांच बजे तक 51.14 प्रतिशत मतदान
बिहार की रूपौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव में शाम पांच बजे तक लगभग 51.14 प्रतिशत मतदाता मतदान कर चुके हैं।बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इस निर्वाचन क्षेत्र में शांतिपूर्वक मतदान हो रहा है और शुरुआती दस घंटों में 51.14 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।पहर 3 बजे तक मतदान
विधानसभा उपचुनाव में दोपहर 3 बजे तक मतदान अपडेटबिहार
रुपाली: 42.19%
हिमाचल
हमीरपुर 56.96%
नालागढ़ 63.70%
मध्य प्रदेश
अमरवाड़ा 66.58%
पंजाब
जालंधर पश्चिम 42.60%
तमिलनाडु
विक्रावंडी 64.44%
उत्तराखंड
मंगलौर 56.21%
बद्रीनाथ 40:50%
पश्चिम बंगाल
रायगंज 53.89%
मानिकतला 43,78%
राणाघाट दक्षिण 52.41%
बागदा 50.81%
Bypoll 2024 LIVE Update: उत्तराखंड विधानसभा उपचुनाव मतदान
बद्रीनाथ विधानसभा उप चुनाव में 3.00 बजे तक 42.50 प्रतिशत मतदान हुआ। हरिद्वार मंगलौर विधानसभा उप निर्वाचन में 03 बजे तक 56.73% मतदानरूपौली विधानसभा उपचुनाव में दोपहर एक बजे तक 39.36 प्रतिशत मतदान
बिहार की रूपौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव में बुधवार दोपहर एक बजे तक लगभग 39.36 प्रतिशत मतदान हुआ। बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के मुताबिक, इस निर्वाचन क्षेत्र में शांतिपूर्वक मतदान हो रहा है और शुरुआती छह घंटों में 39.36 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।उत्तराखंड उपचुनाव: मंगलौर में 11 बजे तक 26.99 और बद्रीनाथ में 21.20 फीसदी मतदान
उत्तराखंड में हो रहे विधानसभा उपचुनाव के तहत मंगलौर और बद्रीनाथ सीट पर पूर्वाह्न 11 बजे तक क्रमश: 26.99 फीसदी तथा 21.20 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि मंगलौर और बद्रीनाथ विधानसभा क्षेत्र में मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ तथा यह शाम छह बजे तक जारी रहेगा। मंगलौर से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के विधायक सरवत करीम अंसारी का पिछले साल अक्टूबर में निधन होने के कारण इस सीट पर उपचुनाव जरूरी हो गया था। वहीं, बद्रीनाथ में कांग्रेस विधायक राजेंद्र भंडारी के इस साल मार्च में इस्तीफा देने और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने के बाद यह सीट खाली हो गई थी।हिमाचल प्रदेश उपचुनाव; 11 बजे तक 32.7 प्रतिशत मतदान
हिमाचल प्रदेश की तीन विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए बुधवार सुबह से जारी मतदान के तहत पूर्वाह्न 11 बजे तक 32.7 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।देहरा विधानसभा क्षेत्र में 31.61 प्रतिशत, हमीरपुर में 31.81 प्रतिशत और नालागढ़ में 34.63 प्रतिशत मतदान हुआ। तीन विधानसभा सीट पर कुल 2,59,340 लोग मतदान के लिए पात्र हैं।ये सीटें तीन निर्दलीय विधायकों-होशियार सिंह (देहरा), आशीष शर्मा (हमीरपुर) और के एल ठाकुर (नालागढ़) के 22 मार्च को सदन की सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद रिक्त हुई थीं। इन विधायकों ने 27 फरवरी को हुए राज्यसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पक्ष में मतदान किया था।बिहार की रूपौली विधानसभा सीट के लिए सुबह 11 बजे तक 18.48 प्रतिशत मतदान
बिहार की रूपौली विधानसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव के तहत बुधवार को सुबह 11 बजे तक लगभग 18.48 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इस निर्वाचन क्षेत्र में शांतिपूर्वक मतदान हो रहा है और शुरुआती चार घंटों में 18.48 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ और शाम 6 बजे तक चलेगा। तीन लाख से अधिक मतदाता 11 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला करेंगे। रूपौली विधानसभा सीट पूर्णिया लोकसभा सीट के अंतर्गत आती है। रूपौली विधानसभा सीट से तीन बार विधायक रहीं बीमा भारती कुछ महीने पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जद(यू) छोड़कर राजद में शामिल हो गई थीं। इस वजह से इस सीट पर उप चुनाव जरूरी हो गया था।पश्चिम बंगाल उपचुनाव : चार विधानसभा सीटों पर पूर्वाह्न 11 बजे तक 24 फीसदी मतदान
पश्चिम बंगाल की चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए बुधवार को सुबह 11 बजे तक 24.25 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि रानाघाट दक्षिण (अजा) में सबसे अधिक 26.32 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। इसके बाद रायगंज में 25.98 प्रतिशत, बगदाह (अजा) में 22.63 प्रतिशत और मानिकतला में 21.89 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह सात बजे से शुरू हुआ मतदान शाम छह बजे तक जारी रहेगा। पश्चिम बंगाल की जिन चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है उनमें से तीन निर्वाचन क्षेत्र - कोलकाता में मानिकतला, उत्तर 24 परगना में रानाघाट दक्षिण तथा बगदाह राज्य के दक्षिणी हिस्से में स्थित हैं। चौथा निर्वाचन क्षेत्र उत्तर बंगाल के दिनाजपुर जिले का रायगंज है। इन चारों निर्वाचन क्षेत्रों में करीब 10 लाख मतदाता हैं।हिमाचल प्रदेश : शुरुआती दो घंटे में 15.99 प्रतिशत मतदान
हिमाचल प्रदेश के तीन विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव के लिए बुधवार को सुबह सात बजे शुरू हुई मतदान प्रक्रिया के शुरुआती दो घंटों में 15.99 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। राज्य में 315 केंद्रों पर मतदान जारी है। निर्वाचन अधिकारियों ने बताया कि देहरा में 15.70 प्रतिशत, हमीरपुर में 15.71 प्रतिशत और नालागढ़ में 16.48 प्रतिशत मतदान हुआ।तीन विधानसभा सीट पर कुल 2,59,340 लोग मतदान के लिए पात्र हैं। ये सीटें तीन निर्दलीय विधायकों-होशियार सिंह (देहरा), आशीष शर्मा (हमीरपुर) और के एल ठाकुर (नालागढ़) के 22 मार्च को सदन की सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद रिक्त हुई थीं। इन विधायकों ने 27 फरवरी को हुए राज्यसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पक्ष में मतदान किया था।तमिलनाडु की विक्रवांडी विधानसभा सीट पर उपचुनाव : सुबह नौ बजे तक 12.94 प्रतिशत मतदान
तमिलनाडु की विक्रवांडी विधानसभा सीट पर बुधवार को उपचुनाव के लिए मतदान जारी है और लोग सुबह सात बजे से ही उत्साहपूर्वक अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए मतदान केंद्रों पर पहुंचे। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, सुबह नौ बजे तक निर्वाचन क्षेत्र में 12.94 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। विक्रवांडी सीट पर कुल 29 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। वोटों की गिनती 13 जुलाई को की जाएगी। निर्वाचन क्षेत्र में कुल 2.34 लाख मतदाता हैं, जिनमें 1.15 लाख पुरुष और 1.18 महिलाएं शामिल हैं।विक्रवांडी में द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) प्रत्याशी अन्नियूर शिवा, पट्टाली मक्कल काची (पीएमके) उम्मीदवार सी अंबुमणि और नाम तमिलर काची (एनटीके) प्रत्याशी के अबिनय के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने के आसार हैं। उपचुनाव के लिए मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।पंजाब उपचुनाव : जालंधर पश्चिम विस सीट पर सुबह नौ बजे तक 10.30 प्रतिशत मतदान
पंजाब की जालंधर पश्चिम विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए बुधवार को सुबह नौ बजे तक 10.30 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। अधिकारियों ने बताया कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ और यह शाम छह बजे तक जारी रहेगा। मतगणना 13 जुलाई को की जाएगी। एक अधिकारी ने बताया कि सुबह नौ बजे तक 10.30 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। जालंधर पश्चिम में बहुकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है। यहां प्रमुख राजनीतिक दल आम आदमी पार्टी (आप), कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवारों के बीच कड़ी टक्कर मानी जा रही है। उपचुनाव के लिए 15 उम्मीदवार मैदान में हैं।पंजाब : जालंधर पश्चिम विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी
पंजाब की जालंधर पश्चिम विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। अधिकारियों ने बताया कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बुधवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ और यह शाम छह बजे तक जारी रहेगा। मतगणना 13 जुलाई को की जाएगी। जालंधर पश्चिम में बहुकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है। यहां प्रमुख राजनीतिक दल आम आदमी पार्टी (आप), कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवारों के बीच कड़ी टक्कर मानी जा रही है। उपचुनाव के लिए 15 उम्मीदवार मैदान में हैं।तमिलनाडु की विक्रवांडी सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी
तमिलनाडु की विक्रवांडी विधानसभा सीट पर बुधवार को उपचुनाव के लिए मतदान जारी है और लोग सुबह सात बजे से ही उत्साहपूर्वक अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए मतदान केंद्रों पर पहुंचे। विक्रवांडी में कुल 29 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। वोटों की गिनती 13 जुलाई को की जाएगी। निर्वाचन क्षेत्र में कुल 2.34 लाख मतदाता हैं, जिनमें 1.15 लाख पुरुष और 1.18 महिलाएं शामिल हैं। विक्रवांडी में द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) प्रत्याशी अन्नियूर शिवा, पट्टाली मक्कल काची (पीएमके) उम्मीदवार सी अंबुमणि और नाम तमिलर काची (एनटीके) प्रत्याशी के अबिनय के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने के आसार हैं। उपचुनाव के लिए मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश: देहरा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार होशियार सिंह ने कहा, यह चुनाव हिमाचल प्रदेश के इतिहास में सबसे रोमांचक और कठिन रहा है। एक तरफ पूरी सरकारी मशीनरी थी और खुद सीएम थे, दूसरी ओर मैं खड़ा था। लड़ाई कठिन है। उन्होंने प्रशासन का इस्तेमाल प्रभाव डालने के लिए किया। सरकार ने लोगों को डराने की कोशिश करके हमारा आधा काम आसान कर दिया। सीएम अब बहुत समय नहीं रहेंगे ।
उत्तराखंड : मंगलौर, बद्रीनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी
उत्तराखंड की मंगलौर और बद्रीनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। निर्वाचन अधिकारियों ने बताया कि मतदान बुधवार सुबह आठ बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे तक वोट डाले जाएंगे। मंगलौर से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के विधायक सरवत करीम अंसारी का पिछले साल अक्टूबर में निधन होने के कारण इस सीट पर उपचुनाव जरूरी हो गया था। वहीं, बद्रीनाथ में कांग्रेस विधायक राजेंद्र भंडारी के इस साल मार्च में इस्तीफा देने और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने के बाद यह सीट खाली हो गई थी। मंगलौर में बसपा ने अंसारी के बेटे उबेदुर रहमान को चुनाव मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने काजी निजामुद्दीन को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं, भाजपा ने गुज्जर नेता करतार सिंह भड़ाना पर दांव लगाया है। मुस्लिम और दलित बहुल मंगलौर सीट पर अतीत में बसपा और कांग्रेस का दबदबा रहा है।पश्चिम बंगाल की चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव, मतदान जारी
पश्चिम बंगाल की चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए बुधवार सुबह भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हो गया। सुबह सात बजे से शुरू हुआ मतदान शाम छह बजे तक जारी रहेगा। चार में से तीन निर्वाचन क्षेत्र राज्य के दक्षिणी हिस्से में हैं, जिनमें मानिकतला, रानाघाट दक्षिण और बगदाह शामिल हैं। चौथा निर्वाचन क्षेत्र उत्तर बंगाल का रायगंज है। चारों विधानसभा क्षेत्रों में लगभग 10 लाख मतदाता मतदान के पात्र हैं। निर्वाचन आयोग ने इन विधानसभा क्षेत्रों में बनाए 1,097 मतदान केंद्रों की सुरक्षा के लिए सुरक्षाबलों की लगभग 70 कंपनी तैनात की हैं। मतगणना 13 जुलाई को होगी।देहरा सीट का इतिहास
2012 में परिसीमन के बाद देहरा निर्वाचन क्षेत्र बनाया गया था और वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व मंत्री रवि इंदर सिंह 2012 में विधायक के रूप में चुने गए थे, जबकि होशियार सिंह 2017 और 2022 के विधानसभा चुनावों में निर्दलीय के रूप में जीते थे।घर बैठे ही मुख्यमंत्री से करवा लूंगी काम....
देहरा से दो बार के निर्दलीय विधायक और अब भाजपा उम्मीदवार होशियार सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ रहीं कमलेश ठाकुर ने कहा, मुझे आपका काम करवाने के लिए सचिवालय जाने की जरूरत नहीं होगी, मैं इसे घर बैठे ही मुख्यमंत्री से करवा लूंगी।देहरा सीट पर देश की नजर
भाजपा में शामिल होने के बाद पार्टी ने तीनों पूर्व निर्दलीय विधायकों को उनकी अपनी जीती सीटों से मैदान में उतारा है। इनमें देहरा सीट सबसे खास बन गई है। वजह यह है कि देहरा सीट से सीएम सुखविंदर सिंह की प्तनी कमलेश ठाकुर मैदान में हैं। कमलेश ठाकुर ने प्रचार करते हुए लोगों से कहा, सीएम को वोट दें, विधायक को नहीं। अब, देहरा भी सीएम का निर्वाचन क्षेत्र बन जाएगा।देहरा सीट पर मतदान जारी, होशियार सिंह ने डाला वोट
हिमाचल प्रदेश: देहरा विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान जारी हैं, देहरा सीट से भाजपा उम्मीदवार होशियार सिंह ने कांगड़ा के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया। यहां से सीएम सुक्खू की पत्नी मैदान में उतरी हैं।नादिया, पश्चिम बंगाल: राणाघाट दक्षिण से बीजेपी उम्मीदवार मनोज कुमार विश्वास ने कहा, राणाघाट दक्षिण बीजेपी का क्षेत्र है, यह बार-बार साबित हुआ है... मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह है। मुझे पूरा विश्वास है कि इस चुनाव में मतदाता फिर से जीत हासिल करेंगे। सच्चाई यह है कि आपराधिक कर्मियों के साथ प्रशासन द्वारा समर्थित टीएमसी अराजक स्थिति पैदा करने की कोशिश कर रही है ताकि कोई भी मतदाता मतदान केंद्र पर न आए। वे हमारे मतदाताओं और कार्यकर्ताओं को धमकी दे रहे हैं... पश्चिम बंगाल में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव संभव नहीं है क्योंकि सरकार ऐसा नहीं चाहती।
इन सीटों पर हो रहा उपचुना्व
जिन विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है, उनमें रायगंज, राणाघाट दक्षिण, बागदा व मानिकतला (पश्चिम बंगाल), बद्रीनाथ व मंगलौर (उत्तराखंड), जालंधर पश्चिम (पंजाब), देहरा, हमीरपुर व नालागढ़ (हिमाचल प्रदेश), रुपौली (बिहार), विक्रावंडी (तमिलनाडु) और अमरवाड़ा (मध्यप्रदेश) शामिल है। ये उपचुनाव मौजूदा सदस्यों की मृत्यु या इस्तीफे के कारण खाली पड़ी सीटों के कारण हो रहा है।चुनाव मैदान में सीएम सु्क्खू की पत्नी
लोकसभा चुनाव-2024 के बाद पहली बार हो रहे चुनाव में कई दिग्गजों सहित चुनाव मैदान में पहली बार कदम रख रही हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर भी अपनी किस्मत आजमा रही हैं।हिमाचल प्रदेश पर सबकी नजर
इस बार के उपचुनाव पर खास तौर से हिमाचल प्रदेश पर सबकी नजर रहेगी, जहां बीजेपी में शामिल हुए निर्दलीय विधायकों से खाली हुई तीन सीटों देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ पर मतदान होगा। हालांकि कांग्रेस ने हालिया लोकसभा चुनाव के साथ हुए उपचुनावों में छह सीटों में से चार सीटें जीतकर विधानसभा में 35 सीटों के बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है, लेकिन भाजपा को इन तीन सीटों पर अप्रत्याशित लाभ की उम्मीद है।नतीजे 13 जुलाई को सामने आएंगे
बिहार, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और हिमाचल प्रदेश के 13 निर्वाचन क्षेत्रों में विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है। इन सभी सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए प्रचार अभियान 8 जुलाई को समाप्त हो गया था। वोटिंग के बाद नतीजे 13 जुलाई को सामने आएंगे।7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव
Assembly Bypoll 2024: आज 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। इनमें बिहार की एक, बंगाल की 4, तमिलनाडु की 1, मध्य प्रदेश की 1, उत्तराखंड की 2, पंजाब की 1, हिमाचल की 3 सीटों पर मतदान हो रहा है। इस बार भी मुकाबला प्रमुख रूप से इंडिया गठबंधन और बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए के बीच है।'धर्मनिरपेक्ष' और 'समाजवादी' शब्द संविधान की प्रस्तावना से हटेंगे या नहीं, 25 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट सुनाएगा फैसला
'माफी मांगो, नहीं तो...' राहुल गांधी-खड़गे को विनोद तावड़े ने भेजा लीगल नोटिस, Cash for Vote मामले में कानूनी कार्रवाई की चेतावनी
सजा खत्म करने के लिए आसाराम बापू ने सुप्रीम कोर्ट में लगाई गुहार, SC ने गुजरात सरकार को भेजा नोटिस; 3 हफ्ते में मांगा जवाब
अमित शाह ने दिल्ली पुलिस के साथ की समीक्षा बैठक, कानून-व्यवस्था को लेकर दिए निर्देश
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले CM आतिशी को बड़ी राहत, मानहानि मामले में कार्यवाही पर कोर्ट ने लगाई रोक
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited