लगातार तीसरे दिन BJP ने दिया कांग्रेस को बड़ा झटका, सी राजगोपालाचारी के परपोते सीआर केसवन भाजपा में शामिल

भाजपा में शामिल होने से करीब एक महीने ही सीआर केसवन ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। कांग्रेस से अपने इस्तीफे पर उन्होंने कहा था- "मुझे यह कहते हुए वास्तव में दुख हो रहा है कि कुछ समय से, मैंने उन मूल्यों का कोई अवशेष नहीं देखा है, जिन्होंने मुझे दो दशकों से अधिक समर्पण के साथ पार्टी के लिए काम करने के लिए प्रेरित किया।"

सी राजगोपालाचारी के पड़पोते सीआर केसवन भाजपा में शामिल

एक तरफ कांग्रेस (Congress) के नेताओं पर कानून की तलवार लटक रही है तो दूसरी ओर उसके नेता लगातार पार्टी छोड़कर भाजपा (BJP) में शामिल हो रहे हैं। बीजेपी ने शनिवार को लगातार तीसरे दिन कांग्रेस को झटका दिया है। अनिल एंटनी, किरण रेड्डी के बाद अब सी राजगोपालाचारी के परपोते ने भाजपा का दामन थाम लिया है।

संबंधित खबरें

कांग्रेस से इस्तीफा

संबंधित खबरें

तमिलनाडु के पूर्व कांग्रेस नेता सी आर केसवन पहले भारतीय गवर्नर-जनरल सी राजगोपालाचारी के प्रपौत्र हैं। उन्होंने करीब एक महीने पहले कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने कहा था- "मुझे यह कहते हुए वास्तव में दुख हो रहा है कि कुछ समय से, मैंने उन मूल्यों का कोई अवशेष नहीं देखा है, जिन्होंने मुझे दो दशकों से अधिक समर्पण के साथ पार्टी के लिए काम करने के लिए प्रेरित किया।"

संबंधित खबरें
End Of Feed