24 फरवरी को शुरू होगा दिल्ली विधानसभा का सत्र, 27 फरवरी को पेश होगी CAG रिपोर्ट, एक्शन में आई नई सरकार

दिल्ली कैबिनेट की पहली बैठक में आयुष्मान योजना को मंजूरी दी गई थी साथ ही दिल्ली विधानसभा के पहले सत्र में सीएजी की 14 पेंडिंग रिपोर्ट पेश करने को भी कैबिनेट ने मंजूरी दी थी।

Rekha Gupta

दिल्ली विधानसभा में 27 फरवरी को पेश होगी CAG रिपोर्ट

CAG Report in Delhi Assembly: नवगठित दिल्ली विधानसभा का पहला सत्र इस सोमवार यानी 24 फरवरी से शुरू होगा। अधिकारियों ने बताया कि सत्र 24, 25, 27 और 14 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। पिछली आप सरकार के प्रदर्शन पर सीएजी रिपोर्ट सदन में पेश की जाएगी। नवनिर्वाचित विधायकों को 24-25 फरवरी को पद की शपथ दिलाई जाएगी। 26 फरवरी को शिवरात्रि की छुट्टी के बाद भाजपा सरकार सीएजी रिपोर्ट पेश करेगी।

इससे पहले दिल्ली में आप सरकार के दौरान भाजपा ने सीएजी रिपोर्ट पेश करने के लिए सरकार को निर्देश देने के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया था। भाजपा ने आप सरकार पर अपने भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए रिपोर्ट को रोकने का आरोप लगाया था। इस महीने की शुरुआत में विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा ने दिल्ली में नई सरकार बनाई है। विधानसभा में उसके 48 विधायक हैं, जबकि विपक्षी आम आदमी पार्टी के 22 विधायक हैं।

27 फरवरी को पेश होगी सीएजी रिपोर्ट

दिल्ली विधानसभा में 27 फरवरी को नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) की रिपोर्ट पेश होगी। इससे पहले 25 फरवरी को दिल्ली के स्पीकर का चुनाव होगा। उसी दिन उप-राज्यपाल का अभिभाषण होगा। गुरुवार को दिल्ली में सरकार गठन के बाद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में बीजेपी की पहली कैबिनेट बैठक सचिवालय में हुई थी। इसमें आयुष्मान योजना को मंजूरी दे दी गई साथ ही दिल्ली विधानसभा के पहले सत्र में सीएजी की 14 पेंडिंग रिपोर्ट पेश करने को भी कैबिनेट ने मंजूरी दी थी।

सीएजी की सभी 14 लंबित रिपोर्ट पेश होगी

पहली कैबिनेट बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी देते हुए दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता ने बताया कि हमने दो मुख्य एजेंडा पर फोकस किया, पहला दिल्ली में केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी आयुष्मान योजना को लागू किया जाएगा, जिसे पहले की आम आदमी पार्टी सरकार ने रोक रखा था, वहीं सीएजी की सभी 14 लंबित रिपोर्ट को दिल्ली विधानसभा के सत्र में हम सदन के पटल पर रखेंगे जिसे पहले की सरकार ने रोक रखा था।

दिल्ली हाई कोर्ट ने की थी सख्त टिप्पणी

बता दें कि 13 जनवरी 2025 को सीएजी रिपोर्ट पर आम आदमी पार्टी (AAP) की हीला हवाली पर दिल्ली हाई कोर्ट ने सख्त टिप्पणी की थी। कोर्ट ने कहा कि 'सीएजी की रिपोर्ट पर कार्रवाई में विलंब होने और इस मामले में जिस तरह से आप आगे बढ़े हैं, उससे आपकी ईमानदारी पर संदेह पैदा होता है। होना यह चाहिए था कि कैग की रिपोर्ट आप तुरंत स्पीकर को भेजते और इस पर चर्चा शुरू कराते।' बता दें कि कैग की रिपोर्ट को लेकर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों दिल्ली सरकार पर हमलावर रही थीं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited