MP कांग्रेस चीफ के बर्थडे पर कटा 'मंदिर वाला केक', CM बोले- इस पर कहीं हनुमान जी बनाए जाते हैं? ये हिंदुओं का अपमान
इस बीच, जब मध्य प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष के के मिश्रा से समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा ने संपर्क साधा तो वह बोले उन्हें विवाद की जानकारी नहीं है।
कमलनाथ के अपने गृहनगर छिंदवाड़ा के तीन दिवसीय दौरे के दौरान उनके समर्थकों ने अग्रिम तौर पर उनका जन्मदिन मनाया। (Twitter-@Ashishverma0305/IANS)
सोशल मीडिया पर समारोह के दौरान का एक वीडियो भी सामने आया, जो कि केक कटिंग सेरेमनी (केक काटे जाने के दौरान) का था। दरअसल, कमलनाथ का जन्मदिन 18 नवंबर को आता है। उनके अपने गृहनगर छिंदवाड़ा के तीन दिवसीय दौरे के बीच समर्थकों ने एडवांस में उनका जन्मदिन मनाया था। वायरल वीडियो क्लिप में वे खुद को हनुमान भक्त कहने वाले कमलनाथ केक के साथ दिखाई दिए।
यह केक मंगलवार शाम को छिंदवाड़ा में पूर्व मुख्यमंत्री के आवास पर कटा था और वहीं जश्न भी मनाया गया। भाजपा कार्यालय में पत्रकारों की ओर से जब इस बारे में सीएम से पूछा गया तो वह बोले- कांग्रेसियों का भगवान की भक्ति से कोई लेना-देना ही नहीं है। वे बगुला भगत हैं। इनकी पार्टी कभी श्रीराम मंदिर का विरोध करती थी। केक पर कहीं हनुमान जी बनाए जाते हैं? आप केक पर बना रहें फिर केक काट भी रहे हैं। यह सनातन परंपरा और हिंदू धर्म का अपमान है।
बकौल शिवराज सिंह, "कांग्रेस राम मंदिर के खिलाफ थी। अब वह सिर्फ वोट के लिए हनुमान जी को याद करते हैं...केक पर हनुमान जी की तस्वीर लगाते हैं और फिर उसे काटते हैं। यह हिंदू धर्म और सनातन परंपरा का अपमान है।’’ इस बीच, जब मध्य प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष के के मिश्रा से समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा ने संपर्क साधा तो वह बोले उन्हें विवाद की जानकारी नहीं है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited