कोकिन मामले में फंसी बंगला बीजेपी नेता पामेला गोस्वामी को राहत, कोलकाता HC ने किया बरी
Calcutta High Court discharges Pamela Goswami: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 के दौरान कोकीन तस्करी के मामले में फंसी बीजेपी नेता पामेला गोस्वामी को कलकत्ता हाईकोर्ट ने बरी कर दिया है।
Calcutta High Court discharges Pamela Goswami: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 के दौरान कोकीन तस्करी मामले में फंसी बीजेपी नेता पामेला गोस्वामी को राहत मिल गई है। कोलकाता हाईकोर्ट ने गुरुवार को उन्हें बड़ी राहत देते हुए बरी कर दिया है। ड्रग्स तस्करी के इस केस में अदालत ने बरी कर दिया है। कोर्ट का फैसला आने के बाद बीजेपी नेता पामेला गोस्वामी ने कहा कि दो साल तक चले इस मामले ने उन्हें मानसिक रूप से काफी तनाव दिया। अब जब ये साफ हो गया है कि मेरा इस मामले में कोई लेना देना नहीं है, तो वह राहत की सांस ले रही हैं।
बता दें कि पामेला गोस्वामी को फरवरी 2021 में 76 ग्राम कोकीन के साथ पकड़ा गया था जिसकी कीमत तकरीबन दस लाख रुपये थी। इस मामले में पुलिस ने पामेला गोस्वामी और उनके दोस्त प्रोबिर कुमार डे को गिरफ्तार किया था। पुलिस को कोकीन पामेला की गाड़ी से मिली थी। जांच में सामने आया की पामेला को फंसाने के लिए ये सारी साजिश एक अन्य बीजेपी नेता राकेश सिंह द्वारा रची गई थी। राकेश सिंह ने ही एक महिला और दो अन्य पैडलर्स के जरिए से कोकीन खरीदी थी और अमृत राज सिंह की मदद से पामेला गोस्वामी की गाड़ी में रखवा दी थी।
कोर्ट से बरी होने के बाद पामेला गोस्वामी ने मीडिया से कहा क यह मेरे लिए एक दर्दनाक स्थिति थी क्योंकि मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं कभी ड्रग्स लेने की साजिश का शिकार हो सकती हूं। कोर्ट से बरी होकर यह आरोप निराधार साबित हो गया है। मैं आप राहत महसूस कर रही हूं। इस फैसले से न्याय प्रणाली पर विश्वास और बढ़ गया है।
पामेला बीजेपी युवा मोर्चा से जुड़ी हुई हैं और भारतीय जनता युवा मोर्चा की बंगाल इकाई की महासचिव रही हैं। बीजेपी नेता पामेला गोस्वामी ने कहा कि यह पूरी साजिश चुनाव के दौरान मेरी और पार्टी की छवि धूमिल करने के लिए रची गई थी।इन झूठे आरोपों के खिलाफ यह लड़ाई मैंने अकेले नहीं लड़ी बल्कि मेरे साथ कार्यकर्ताओं का साथ, शीर्ष नेतृत्व का विश्वास और जनता का भरपूर सपोर्ट मिला।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
White T-Shirt : राहुल गांधी लोगों से कर रहे 'सफेद टी-शर्ट' पहनने की अपील, क्या है मामला
जम्मू-कश्मीर में रेलवे की बड़ी उपलब्धि, कटरा-बडगाम ट्रैक पर 18 कोच का ट्रायल रन हुआ कंप्लीट
Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं, पढ़ें 'मन की बात' के 118वें एपिसोड की बड़ी बातें
जापान से महाकुंभ नहाने आ रही है 150 लोगों की टोली, 26 जनवरी को गंगा में लगाएंगे डुबकी
सैफ अली खान पर हमला करने वाला है बांग्लादेशी! पुलिस ने किए कई चौंकाने वाले खुलासे
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited