Sandeshkhali: '100% जिम्मेदारी सत्तारूढ़ पार्टी की है' कोर्ट ने संदेशखाली पर बंगाल सरकार को लगाई फटकार

कलकत्ता उच्च न्यायालय ने गुरुवार को संदेशखाली हिंसा पर दायर कई याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस सरकार की खिंचाई की। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि अगर किसी नागरिक की सुरक्षा खतरे में है तो यह पूरी तरह से सत्तारूढ़ दल की 'जिम्मेदारी' है।

कलकत्ता उच्च न्यायालय ने संदेशखाली हिंसा पर बंगाल सरकार को फटकार लगाई

मुख्य बातें
  1. कलकत्ता उच्च न्यायालय ने संदेशखाली हिंसा पर दायर कई याचिकाओं पर सुनवाई की
  2. कलकत्ता उच्च न्यायालय ने संदेशखाली हिंसा पर बंगाल सरकार को फटकार लगाई
  3. कोर्ट ने कहा कि अगर किसी नागरिक की सुरक्षा खतरे में है तो यह सत्तारूढ़ दल की 'जिम्मेदारी' है


संदेशखाली हिंसा (sandeshkhali violence) को लेकर दायर याचिकाओं पर सुनवाई जारी रखते हुए कलकत्ता उच्च न्यायालय ने गुरुवार को बंगाल सरकार को फटकार लगाई। मामले को 'बेहद शर्मनाक' बताते हुए अदालत ने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार की खिंचाई करते हुए कहा कि अगर 'किसी नागरिक की सुरक्षा खतरे में है' तो यह उनकी '100% ज़िम्मेदारी' है।

उच्च न्यायालय ने कहा-'संदेशखाली में जो हुआ वह बेहद शर्मनाक है। यदि किसी नागरिक की सुरक्षा खतरे में है तो 100% जिम्मेदारी सत्तारूढ़ दल की है; सरकार जिम्मेदार है।'

'संदेशखाली से कई शिकायतें मिली हैं'

सुनवाई के दौरान कथित यौन हिंसा और जमीन हड़पने के मामले में स्वत: संज्ञान मामले में याचिकाकर्ता वकील प्रियंका टिबरेवाल ने कहा कि उन्हें संदेशखाली से कई शिकायतें मिली हैं।

End Of Feed