​Cambridge Study : भारत में गर्मी को लेकर कैंब्रिज ने की डरा देने वाली स्‍टडी, इन राज्‍यों को हीटवेव से सतर्क रहने की दी सलाह

Cambridge Study : कैंब्रिज विश्वविद्यालय की स्‍टडी में कहा गया है क‍ि यद‍ि भारत में हीटवेव के प्रभाव को तुरंत दूर नहीं किया गया, तो भारत सतत विकास लक्ष्यों की दिशा में अपनी प्रगति को धीमा कर सकता है।

भारत में बढ़ेगा गर्मी का स्‍तर। (सांकेतिक चित्र)

Cambridge Study : एक नए अध्ययन में यह बात सामने आई है कि जलवायु परिवर्तन के कारण भारत में लोग गर्मी से बेहाल होते जा रहे हैं। खतरनाक 'लू' से कई लोगों पर बीमार होने का संकट है। स्‍टडी की मानें तो देश का करीब 90 फीसदी हिस्सा लू के प्रभावों के 'खतरे के क्षेत्र' में है। बता दें क‍ि ये स्‍टडी यूके स्थित कैंब्रिज विश्वविद्यालय में रमित देबनाथ और उनके सहयोगियों द्वारा की गई है। उल्‍लेखनीय है कि 'लू' ने संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) को प्राप्त करने की दिशा में भारत की प्रगति को पहले की तुलना में ज्यादा बाधित किया है।

पहले की अपेक्षा और बढ़ेगा खतरा

अध्‍ययन में इस बात का दावा भी किया गया है कि जलवायु परिवर्तन के कारण हीटववे से खतरा पहले की अपेक्षा और बढ़ेगा। गौरतलब है क‍ि देश इस समय चिलचिलाती गर्मी से जूझ रहा है। 48 से अधिक मौसम केंद्रों ने दो दिन पहले 42 डिग्री सेल्सियस से अधिक तापमान दर्ज किया था, जिसमें कि सबसे ज्‍यादा गर्मी ओडिशा (44.2) में रिकॉर्ड की गई थी। रिपोर्ट कहती है क‍ि हीटवेव न केवल लोगों की उत्पादकता और स्‍वास्‍थ्‍य को प्रभावित करेगी बल्कि देश के विकास में भी बाधा उत्‍पन्‍न करेगी।

End Of Feed