दिल्ली-मुंबई के बाद अब तमिलनाडु में अवैध बांग्लादेशियों के खिलाफ अभियान, पकड़े गए 7 बांग्लादेशी

भारत के कई राज्यों में अवैध बांग्लादेशियों के रहने का दावा किया जाते रहा है। कई चुनावों में भी यह मुद्दा उठ चुका है। हाल के दिनों में पुलिस ने ऐसे कई बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया है, जो अवैध रूप से छिपे हुए थे।

तमिलनाडु में पकड़े गए सात बांग्लादेशी

देश के कई राज्यों में अवैध रूप से रहने वाले बांग्लादेशियों के खिलाफ अभियान जारी है। दिल्ली-मुंबई के बाद अब तमिलनाडु में अवैध बांग्लादेशी पकड़े गए हैं। तमिलनाडु में पुलिस अवैध बांग्लादेशियों के खिलाफ अभियान चला रही है, जिसमें ये अवैध रूप से भारत में रहते हुए पकड़े गए हैं।

तमिलनाडु में कहां छिपे थे अवैध बांग्लादेशी

तमिलनाडु के इरोड जिले में पेरुंदुरई पुलिस ने रविवार को बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने बांग्लादेश के सात नागरिकों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि यह सभी नागरिक अवैध रूप से इरोड जिले में रह रहे थे। पुलिस के अनुसार, सभी बांग्लादेशी नागरिक बिना आवश्यक परमिट या दस्तावेज प्राप्त किए बिना क्षेत्र में मजदूरों के रूप में काम कर रहे थे। यह लोग पेरुंदुरई के एक गांव वेप्पमपलायम में रह रहे थे। पुलिस ने पूछताछ के लिए सभी बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में ले लिया है। जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए आरोप‍ियों की पहचान मोहम्मद साहिदुल (48), मोहम्मद अनारुल इस्लाम (26), मोहम्मद मुनीरुल इस्लाम (24), मोहम्मद मासूम (22), मोहम्मद रुजीबुल (37), लाल और मुसुरुल्ला के रूप में हुई है।

End Of Feed