लड़कियों को फ्री दिखाई जा रही है 'The Kerala Story', गुजरात के वडोदरा में चल रही मुहिम-VIDEO
The Kerala Story fee Screening: गुजरात के वडोदरा में एक संस्था मुफ्त में लड़कियों को फिल्म 'द केरला स्टोरी' दिखा रही है, फिल्म को लेकर मिला-जुला रिस्पांस सामने आ रहा है।
The Kerala Story in Gujarat: द केरला स्टोरी (The Kerala Story) पर मचे घमासान के बीच गुजरात में मूवी की फ्री स्क्रीनिंग की जा रही है जामनगर के बाद वडोदरा में लड़कियों के लिए मूवी की फ्री स्क्रीनिंग रखी गई इससे पहले जामगनर में हिंदू सेना संगठन की तरफ से लड़कियों को लव जिहाद पर बनी मूवी को दिखाया गया था।
गुजरात के वडोदरा में एक संस्था ने मुफ्त में लड़कियों को फिल्म 'द केरला स्टोरी' दिखाई जा रही है, गौर हो कि लव जिहाद के विषय पर बनी द केरला स्टोरी फिल्म को गुजरात में अच्छा रिस्पांस मिल रहा है जिसके बाद फिल्म फ्री स्क्रीनिंग भी हो रही है, राज्य के वडोदरा में लड़कियों और महिलाओं के इस फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग रखी गई।
'लड़कियों के ISIS में भर्ती होने के सच को बताती है'
बताया जा रहा है कि फिल्म देखने पर पता चला कि फिल्म लड़कियों के आईएसआईएस में भर्ती होने के सच को बताती है। आयोजक ने कहा यह मूवी सभी को देखनी चाहिए और इसमें किसी की आलोचना नहीं की गई बल्कि पनप रही कट्टरता को दिखाया गया।
The Kerala Story की कहानी तीन लड़कियों पर क्रेंदित
गौर हो कि द केरला स्टोरी फिल्म सुदीप्तो सेन के डायरेक्शन में बनी है और The Kerala Story की कहानी तीन लड़कियों पर क्रेंदित है जिन्हे ब्रेन वॉश करके धर्म परिवर्तन के मजबूर किया जाता है इसके बाद वे आतंकी संगठन ISIS में शामिल हो जाती हैं, फिल्म को लेकर खासा विरोध हो रहा है वहीं तमाम लोग फिल्म के समर्थन में भी सामने आए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited