क्या अधिक आयरन टैबलेट खाने से हो सकती है मौत, तमिलनाडु की हैरान करने वाली घटना

तमिलनाडु के नीलगिरी जिले की रहने वाली जैबा फातिमा अब इस दुनिया में नहीं है। स्कूल में पढ़ने वाली जैबा का उसके दोस्तों के साथ शर्त लगी थी कि कौन सबसे अधिक आयरन टैबलेट का सेवन कर सकता है। बताया जा रहा है कि जैबा ने 45 टैबलेट का सेवन किया था जिसके बाद उसका लिवर फेल कर गया।

आयरन सप्लीमेंट खाने की लगी थी शर्त

Tamilnadu school student death: 9 मार्च को तमिलनाडु से हैरान करने वाली खबर सामने आई। नीलगिरी जिले उर्दू मिडल स्कूल में 13 साल की छात्रा की मौत हो गई थी। मौत की वजहों को जब जानने की कोशिश की गई तो पता चला कि शर्त हारने की वजह से उसने अधिक मात्रा में आयरन और फोलिक एसिड पिल्स का सेवन किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जैबा फातिमा ने करीब 45 आयरन और फोलिक पिल्स लिए जिसकी वजह से उसका लिवर फेल कर गया। पुलिक के मुताबिक फातिमा की उसके चार दोस्तों के साथ शर्त लगी थी। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक सबसे अधिक पिल्स का सेवल फातिमा ने किया था। रिपोर्ट के मुताबिक फातिमा और उसके पांच दोस्त हेडमास्टर के दफ्तर में पहुंचे जहां आयरन और फोलिक एसिड के पिल्स रखे हुए थे।

लिवर फेल होने से मौत

शिक्षा विभाग के अधिकारियों के मुताबिक छात्रों में शर्त लगी थी कि कौन सबसे अधिक आयरन के टैबलेट खा सकता है। जबकि उसके दोस्तों ने करीब 10 पिल्स का सेवन किया था। कुछ छात्रों को जब चक्कर की शिकायत हुई तो उन्हें उधगमंडलम के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया हालांकि बाद में कोयंबटूर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। बाद में फातिमा को स्टैनली मेडिकल कॉलेज चेन्नई भेजा गया। सीएमसीएच के डॉक्टरों ने बताया था कि उसका लिवर फेल कर गया है और तत्काल ट्रांसप्लांट की जरूरत है।

अधिक आयरन से खून होता है टॉक्सिक

लंबे समय तक आयरन सप्लीमेंट की उच्च खुराक लेने या एक बार ओवरडोज लेने से रॉन विषाक्तता हो सकती है। 10 से 20 मिलीग्राम/किग्रा जितनी कम एकल खुराक से आयरन विषाक्तता के कुछ लक्षण हो सकते हैं। 40 मिलीग्राम/किग्रा से अधिक खुराक पर चिकित्सा ध्यान देने की आवश्यकता होती है, और 60 मिलीग्राम/किग्रा से अधिक घातक हो सकता है।लोहे की विषाक्तता के लक्षणों में मतली, उल्टी, दस्त और पेट दर्द शामिल हैं। समय के साथ, लोहा अंगों में जमा हो सकता है और यकृत या मस्तिष्क को घातक नुकसान पहुंचा सकता है।

End Of Feed