'मुंबई सबसे सुरक्षित...' बोले सीएम फडणवीस, सैफ अली खान पर हमले को लेकर केजरीवाल ने कसा था तंज
Saif ali khan stabbing: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि केवल एक हमले के आधार पर मुंबई को 'असुरक्षित शहर' करार देना गलत है।
सैफ अली खान पर हमले को लेकर बोले सीएम फडणवीस
Saif Ali Khan Stabbing Case: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि केवल बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के आधार पर मुंबई को 'असुरक्षित शहर' नहीं करार दिया जा सकता। गुरुवार को बांद्रा में सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल द्वारा भाजपा पर कटाक्ष किए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए फडणवीस ने कहा, 'केवल एक घटना के आधार पर मुंबई को असुरक्षित शहर कहना गलत है। मुंबई देश के सभी महानगरों में सबसे सुरक्षित शहर है।'
उन्होंने कहा, 'ऐसी घटनाएं होती रहती हैं और उन्हें गंभीरता से लिया जाना चाहिए, लेकिन ऐसी घटनाओं के आधार पर मुंबई को असुरक्षित कहना गलत है।' 54 वर्षीय अभिनेता सैफ अली खान पर एक अज्ञात हमलावर द्वारा चाकू से हमला किए जाने के बाद AAP, एनसीपी (SP) और शिवसेना (UBT) सहित विपक्षी दलों ने महाराष्ट्र सरकार पर हमला किया, जो गुरुवार को मुंबई में उनके घर में चोरी के प्रयास में घुसा था।
इससे पहले सलमान खान पर हमला किया गया था
केजरीवाल ने कहा था-'इससे पहले, सलमान खान पर हमला किया गया था, बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई थी। अगर सरकार इतनी बड़ी हस्तियों को सुरक्षा नहीं दे सकती है, तो आम लोगों का क्या? डबल इंजन वाली सरकार न तो सुशासन दे सकती है और न ही लोगों को सुरक्षा दे सकती है'
'अब छोटे नवाब खतरे से पूरी तरह बाहर हैं'
गौर हो कि बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan News) पर बीती रात कुछ लोगों ने चाकू से हमला किया, जिसमें वो बुरी तरह से घायल हो गए थे। सैफ अली खान (Saif Ali Khan in Hospital) को घरवालों ने तुरंत लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी सर्जरी पूरी हो चुकी है। पटौदी परिवार ने आधिकारिक ऐलान जारी करते हुए कहा है कि अब छोटे नवाब खतरे से पूरी तरह बाहर हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
रवि वैश्य author
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनि...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited