Earthquake: लगातार आ रहे भूकंप क्या आने वाली बड़ी तबाही का संकेत हैं, क्या इसकी हो सकती है भविष्यवाणी?

जब से तुर्की में विनाशकारी भूकंप आया है तब से भूकंप को लेकर तमाम तरह के कयासों का दौर चल रहा है। साथ ही इस बात पर भी बहस हो रही है कि क्या इस तरह की घटनाओं की भविष्यवाणी की जा सकती है।

क्या भूकंप की हो सकती है भविष्यवाणी?

चीन, ताजिकिस्तान, अफगानिस्तान में आए भूकंप ने एक बार फिर इस बात की आशंका पैदा कर दी है कि क्या निकट भविष्य में भारत में भी बड़ा भूकंप आ सकता है। तुर्की में हाल ही में आए भूकंप ने व्यापक तबाही मचाई है। भारत को लेकर भी भूवैज्ञानिकों ने चेताया है कि टेक्टोनिक प्लेट्स के खिसकने से बड़े भूकंप की आशंका बनी हुई है। इन खबरों के बीच सवाल उठता है कि क्या भूकंप की भविष्यवाणी हो सकती है ताकि पहले से ही अलर्ट रहा जा सके।

भूकंप को लेकर कयासों का दौर चल रहा

जब से तुर्की में विनाशकारी भूकंप आया है तब से भूकंप को लेकर तमाम तरह के कयासों का दौर चल रहा है। साथ ही इस बात पर भी बहस हो रही है कि क्या इस तरह की घटनाओं की भविष्यवाणी की जा सकती है। विशेष रूप से तुर्की सबसे अधिक भूकंपीय रूप से सक्रिय क्षेत्रों में से एक में स्थित है। विशेषज्ञों के अनुसार, यहां अधिक तीव्रता के भूकंप का खतरा था। जहां तक भारत का संबंध है, विशेषज्ञों का कहना है कि उपमहाद्वीप भी अत्यधिक भूकंपीय भारतीय प्लेट पर स्थित है। भारत में कोई भूकंपीय रूप से सुरक्षित क्षेत्र कोई भी नहीं है।

End Of Feed