शौर्य चक्र विजेता बलविंदर सिंह की हत्या में कनाडा स्थित खालिस्तानी गुर्गों का हाथ, NIA ने सुप्रीम कोर्ट में बताया

एनआईए ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में पेश हलफनामे में कहा कि पंजाब में शौर्य चक्र पुरस्कार विजेता शिक्षक बलविंदर सिंह संधू की हत्या की साजिश कनाडा में रची गई थी।

एनआईए ने यह दलील दी है

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट को बताया कि पंजाब में शौर्य चक्र पुरस्कार विजेता शिक्षक बलविंदर सिंह संधू की हत्या की साजिश कनाडा में खालिस्तानी समर्थकों ने रची थी। संधू की हत्या 2020 में हुई थी। खालिस्तानी अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर भारत और कनाडा के बीच चल रहे कूटनीतिक विवाद के बीच एनआईए ने यह दलील दी है।
अक्टूबर 2020 में, शौर्य चक्र पुरस्कार विजेता की पंजाब के तरनतारन जिले में उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। एजेंसी ने हलफनामे में आरोप लगाया कि सुखमीत पाल सिंह उर्फ सनी टोरंटो और लखवीर सिंह ने संधू की हत्या की। एक मीडिया हाउस में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, लखवीर सिंह जरनैल सिंह भिंडरावाले का भतीजा है।
End Of Feed