आतंकियों का सुरक्षित ठिकाना बन गया कनाडा, भारत के खिलाफ ट्रूडो के बयान पर भड़का श्रीलंका

India Canada Issue: श्रीलंका के विदेश मंत्री ने कनाडाई पीएम को एक संप्रभु देश के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप न करने की भी सलाह दी। उन्होंने कहा, मुझे नहीं लगता कि किसी को दूसरे देशों में घुसकर यह बताना चाहिए कि हमें अपने देश पर कैसे शासन करना चाहिए।

श्रीलंका के विदेश मंत्री अली साबरी

India Canada Issue: भारत के खिलाफ बयानबाजी करके कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो अलग-थलग पड़ते जा रहे हैं। अब ट्रूडो के बयान पर श्रीलंका भी भड़क गया है। श्रीलंका क विदेश मंत्री अली साबरी ने भारत का समर्थन करते हुए कनाडा को आतंकियों का सुरक्षित पनाहगाह बताया है। उन्होंने जस्टिन ट्रूडो पर भी हमला बोला है। साबरी ने कहा है कि कनाडाई प्रधानमंत्री के पास बिना किसी सबूत के कुछ अपमानजनक आरोप लगाने का यही तरीका है।

न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए एक साक्षात्कार में श्रीलंकाई विदेश मंत्री ने कहा, जस्टिन ट्रूडो इसी तरह के बेबुनियाद आरोप लगाते हैं। उन्होंने श्रीलंका को लेकर भी यही कहा था कि नरसंहार हुआ था। एक सरासर झूठ था। सभी जानते हैं कि हमारे देश में कोई नरसंहार नहीं हुआ।

नाजियों का स्वागत कर रहे हैं ट्रूडो

श्रीलंकाई विदेश मंत्री ने कहा, वह ट्रूडो के बयान से बिल्कुल भी आश्चर्यचकित नहीं हैं। वह ऐसे अपमानजनक और अप्रमाणित आरोपों के साथ सामने आते रहते हैं। उन्होंने कहा, कल हमने देखा कि वह दूसरे विश्व युद्ध के दौरान अतीत में नाज़ियों से जुड़े रहे किसी व्यक्ति का जोरदार स्वागत किया था। यह संदेहास्पद है और हम अतीत में इससे निपट चुके हैं।

End Of Feed