कनाडा ने फिर खेला गंदा खेल, जयशंकर की प्रेस कांफ्रेंस कवर करने वाले ऑस्ट्रेलियाई चैनल को किया ब्लॉक

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि ‘ऑस्ट्रेलिया टुडे’ के सोशल मीडिया हैंडल और कुछ पेजों को ब्लॉक करने की कनाडा की कार्रवाई से अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के प्रति पाखंड की बू आती है।

Jaishankar in Aus

कनाडा का गंदा खेल

मुख्य बातें
  • कनाडा ने एस. जयशंकर की प्रेस कांफ्रेंस कवर करने पर एक ऑस्ट्रेलियाई मीडिया प्रतिष्ठान को बैन किया
  • विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को इस संबंध में बयान जारी करते हुए कनाडा के दोगलेपन को उजागर किया
  • कनाडा ने ‘ऑस्ट्रेलिया टुडे’ के सोशल मीडिया हैंडल और कुछ पेजों को ब्लॉक किया

Canada Blocked Australian Media Outlet: कनाडा ने भारत के खिलाफ एक और गंदी चाल चली है। इस बार उसने ऐसी छोटी हरकत की है जिससे साफ पता चलता है कि कनाडा, भारत के साथ रिश्ते सुधारने को कतई तैयार नहीं है। इस बार कनाडा ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर की प्रेस कांफ्रेंस कवर करने पर एक ऑस्ट्रेलियाई मीडिया प्रतिष्ठान को बैन कर दिया। भारत के विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को इस संबंध में बयान जारी करते हुए कनाडा के दोगलेपन को उजागर किया। भारत ने कहा कि कनाडा ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर और उनकी ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष पेनी वोंग के संवाददाता सम्मेलन के प्रसारण के कुछ घंटों बाद एक ऑस्ट्रेलियाई मीडिया प्रतिष्ठान को ब्लॉक कर दिया।

‘ऑस्ट्रेलिया टुडे’ को किया ब्लॉक

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि ‘ऑस्ट्रेलिया टुडे’ के सोशल मीडिया हैंडल और कुछ पेजों को ब्लॉक करने की कनाडा की कार्रवाई से अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के प्रति पाखंड की बू आती है। अपनी साप्ताहिक मीडिया वार्ता में एक सवाल के जवाब में जायसवाल ने कहा, हम समझते हैं कि इस विशेष संस्थान के सोशल मीडिया हैंडल, पेज, जो प्रवासियों के लिये एक महत्वपूर्ण मंच हैं, को ब्लॉक कर दिया गया है और वे कनाडा में दर्शकों के लिए उपलब्ध नहीं हैं। यह घटना इस विशेष हैंडल द्वारा विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर के पेनी वोंग के साथ संवाददाता सम्मेलन को प्रसारित करने के ठीक एक घंटे या कुछ घंटों बाद हुई।

कनाडा के पाखंड को किया उजागर

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, हम हैरान थे। यह हमें अजीब लग रहा है। लेकिन फिर भी, मैं यही कहना चाहता हूं कि ये ऐसी हरकतें हैं जो एक बार फिर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के प्रति कनाडा के पाखंड को उजागर करती हैं। उन्होंने कहा कि जयशंकर ने ऑस्ट्रेलिया में मीडिया से बातचीत में कनाडा द्वारा बिना कोई विशेष सबूत साझा किये भारत पर लगाए गए आरोपों के बारे में बात की थी। उन्होंने कहा, आपने देखा होगा कि विदेश मंत्री ने मीडिया से बातचीत में तीन बातें कहीं। पहली बात यह कि कनाडा ने आरोप लगाए और बिना किसी ठोस सबूत के एक पैटर्न विकसित हो गया।

कनाडा में भारतीय राजनयिकों की निगरानी

प्रवक्ता ने कहा कि दूसरी बात जिस पर उन्होंने प्रकाश डाला वह कनाडा में भारतीय राजनयिकों की निगरानी है, जिसे उन्होंने अस्वीकार्य बताया। जायसवाल ने कहा कि तीसरी बात जिस पर उन्होंने प्रकाश डाला, वह थी कनाडा में भारत विरोधी तत्वों को दी गई राजनीतिक जगह। तो आप इस बात से अपने निष्कर्ष निकाल सकते हैं कि ऑस्ट्रेलिया टुडे चैनल को कनाडा ने क्यों ब्लॉक किया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited