कनाडा के Bhagvad Gita Park में तोड़फोड़ 'हेट क्राइम'- भारत, मेयर बोले- ऐसे अटैक न करेंगे बर्दाश्त

ब्रैम्पटन के मेयर पैट्रिक ब्राउन ने रविवार को उद्यान में तोड़फोड़ की घटना की पुष्टि की और कहा कि कनाडा इस तरह के हमलों को बर्दाश्त नहीं करेगा। ब्राउन ने रविवार को ट्वीट किया, “हम जानते हैं कि हाल ही में अनावरण किए गए श्री भगवद गीता पार्क साइन बोर्ड को नुकसान पहुंचाया गया है। हम इस तरह की हरकतों को बर्दाश्त नहीं करेंगे। हमने आगे की जांच के लिए पील क्षेत्रीय पुलिस से संपर्क किया है। हमारा पार्क विभाग जल्द से जल्द साइन बोर्ड को ठीक करने के लिए काम कर रहा है।”

कनाडा के 'श्री भगवद गीता' उद्यान (Bhagvad Gita Park) में हुई तोड़फोड़ की भारत ने कड़ी निंदा की है। देश के हाई कमिशन की ओर से इसे हेट क्राइम करार दिया गया है। इस बीच, वहां के मेयर ने भी साफ कहा है कि वे लोग इस तरह के हमलों को बर्दाश्त नहीं करेंगे।

संबंधित खबरें

पार्क में तोड़फोड़ की घटना की रविवार (दो अक्टूबर, 2022) को निंदा करते हुए अधिकारियों से इस मामले की जांच करने और घृणा अपराध के आरोपियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने का आग्रह किया।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed